बलिया डेस्क : बलिया में गुरुवार को शाम की आई रिपोर्ट में 32 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। खासकर शहर में जबरदस्त उछाल हुआ है। खबर के मुताबिक डीएम के आफिस में पांच और आवास में तीन स्टाफ सहित जिले में मिले 45 लोग पोजेटिव पाए गए हैं हालांकि इसकी बड़ी वजह प्रशासन की ओर से की गयी बंदी के दौरान सर्वे व जांच की संख्या बढ़ाना है । वहीँ अब कुल मरीजों की संख्या 315 हो गई है। इसमें से 123 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 190 है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने 21 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है ।
स्वास्थ्य विभाग से आई रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मरीजों की तादात में काफी इजाफा हुआ है। इनमें सर्वाधिक संख्या शहरी क्षेत्र के मरीजों की है। दो जुलाई को शहर व आसपास के इलाकों में सिर्फ 42 पॉजिटिव केस मिले थे। उसके बाद बंदी में सर्वे व जांच बढ़ी तो यह आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए एक सप्ताह में ही 150 के पार पहुंच गया है।
लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से जिला प्रशासन ने सम्बंधित जगहों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। इसके अवाला पॉजिटिव मरीजों को एल-वन अस्पतालों में आइसोलेट किया गया है। संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की आधा दर्जन एम्बुलेंस पूरे दिन सक्रिय रही।
यहाँ मिले इतने केस– उमरगंज में दो, जापलिनगंज में चार, बनकटा में एक, विजयीपुर में एक, बेदुआ में चार, एससी कालेज चौराहा एक, लक्ष्मी मार्केट में दो, सिविल लाइन में एक, जगदीशपुर में दो, उप्र परिवहन विभाग में तीन, जिलाधिकारी कार्यालय में पांच, हरपुर
में एक, मिड्ढी में एक, आवास विकास कालोनी में एक, एसबीआई बैंक मिड्ढी में एक फेफना थाना : भगवानपुर में एक, फेफना के अगरसंडा में एक दुबहर थाना : शिवपुर दियर नई बस्ती में दो दोकटी थाना : सूर्यभानपुर में एक व धतुरी टोला में तीन रसड़ा कोतवाली : सीएचसी में एक गड़वार थाना : गड़वार में दो नगरा थाना : नगरा में तीन सिकन्दरपुर थाना : मालदा में एक
फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…