लखीमपुर खीरी कांड में विशेष जांच दल एसआईटी की रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें टीम ने ने खुलासा किया कि किसानों को मारने के मकसद से ही उन पर गाड़ी चढ़ाई गई थी। वह एक सोची-समझी साजिश थी ना कि हादसा। टीम ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत चार और आपराधिक आरोप लगाने की मांग करते हुए अदालत में याचिका दायर की है। इस जांच रिपोर्ट के सामने आने के देशभर में अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी का विरोध शुरु हो गया है।
इसी क्रम में बलिया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी को बर्खास्त करने की मांग की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एस डी एम को सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि देश की भारत सरकार टेनी को बचाने का काम कर रही है। सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। एजेंसी से जांच सामने आ चुकी है वहीं पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार की भी निंदा भी की।
उन्होंने कहा कि बता दें कि बीते तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी घटना में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलाने से चार किसानों की मौत हो गई थी। इस घटना से पूरा देश आहत हुआ था। इस घटना को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र द्वारा जान बुझ कर अंजाम दिया गया जो अभी भी जेल मे निरुद्ध है। लेकिन विरोध और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद कथित मंत्री के खिलाफ अब तक कोई निर्णायक कार्यवाही नहीं की गई है।
यह शर्मनाक है की प्रधानमंत्री महोदय और गृहमंत्री महोदय जिनके पास सभी मंत्रीगण सीधा तौर पर रिपोर्ट करते है उन लोगो द्वारा इस जघन्य हत्याकांड के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा जाना निन्दनीय है। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। सरकारी जांच एजेंसी ने भी इस घटना को जान बूझकर अंजाम दिया जाना ही माना है।
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र चौधरी, सी बी मिश्रा, उमा शंकर पाठक, रमा शंकर यादव, अजीत धुसिया, पुनीत पाठक, संतोष गोयल, मदन यादव, विशाल चौरसिया, शाहिद अली, जैनेंद्र कुमार पाण्डेय, रूपेश चौबे, सत्यम तिवारी, मुन्ना उपाध्याय, अतुल प्रकाश यादव, हृदय नंद पांडेय, उषा सिंह, विजयानंद पांडेय, निर्मला वर्मा, अबुल फैज, कोकिल राम, जाकिर हुसैन, बृजेन्द्र पांडेय मुखिया, पारस वर्मा, वीरेन्द्र कुंवर, सोनम बिंद, अशोक राय, ओंकार तिवारी, लाल मुनि बिंद, शैलेश सिंह,अनिमेश ओझा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…