बलिया के सहतवार क्षेत्र में खेत की मेड़ बांधने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने रविवार को बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के कुशहर गांव निवासी श्यामनारायण वर्मा अपने परिवार के सदस्यों के साथ शनिवार को सीता के डेरे के पास अपने खेत में मूंगफली की बोआई करने गया था।
सहतवार क्षेत्र के कुशहर गांव में एक फीट जमीन के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह जमीन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में श्यामनारायण वर्मा(42) की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इसमें नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की।
कुशहर (रामप्यारी का डेरा) निवासी श्यामनारायण वर्मा (42) शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे परिवार के साथ सीता के डेरे के पास अपने खेत में मूंगफली की बुआई करने पहुंचे थे। तभी लक्ष्मण वर्मा और शुक्ल वर्मा पक्ष के नौ-दस लोग वहां पहुंचे। यहां एक फीट जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
बात बढ़ने पर लक्ष्मण वर्मा पक्ष ने श्याम नारायण और उनके परिवारवालों पर लाठी और कुदाल से हमला बोल दिया। मारपीट में श्यामनारायण वर्मा, राजनारायण(45), दुर्गावती(38), अवधेश(26), रविंद्र(20) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर सीओ बांसडीह अशोक कुमार सिंह समेत कई थानों की फोर्स वहां पहुंच गई। एसपी देवेंद्र नाथ भी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। घायलों को सीएचसी रेवती ले जाया गया, जहां से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां इलाज के दौरान श्याम नारायण वर्मा की मौत हो गई। अवधेश को वाराणसी रेफर किया गया है।
पुलिस ने मृतक के भाई राजनारायण की तहरीर पर शुक्ल वर्मा, लक्ष्मण, शिवमुनी, छट्ठू, अरविंद, शिवजी, जितन, जवाहिर और मंगरू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि पुरुष वर्ग फरार है।
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। सीओ बांसडीह अशोक सिंह ने बताया कि दो पक्षों में एक फीट जमीन को लेकर मारपीट हुई जिसमें श्यामनारायण की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए है। नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। आरोपी जल्दी ही गिरफ्तार किए जाएंगे।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…