बलिया। उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने भले ही सभी 17 मेयर सीटों पर जीत का परचम लहरा इतिहास रच दिया हो लेकिन पार्टी के कई दिग्गज नेताओं, विधायकों और मंत्रियों के गढ़ में पार्टी को करारी मात मिली है। यहाँ हम बात करते हैं बलिया जिले की यहाँ एक विधानसभा है नाम है बांसडीह। वर्तमान में यहाँ से बीजेपी गठबंधन की विधायक हैं केतकी सिंह।
2022 के चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने यहाँ से केतकी को टिकट दिया था और इन्होंने कद्दावर नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी को हरा कर इस सीट पर पहली बार बीजेपी का खाता खोला था। लेकिन निकाय चुनाव में केतकी सिंह अपने विधानसभा में आने वाले चार नगर पंचायत मनियर, बांसडीह , सहतवार , रेवती में बीजेपी को जीत नहीं दिला सकीं। मनियर , बांसडीह , और सहतवार में सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की हैं वहीं रेवती में निर्दल ने कब्जा जमाया है।
वहीं इस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि में इस विधानसभा से चुनाव हारा था राजनीति नहीं। जिसका परिणाम सामने है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने को बधाई देते हुए खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 8 बार विधायक रहा हूँ जिसमे ये दूसरी हार मिली थी। लेकिन बांसडीह विधानसभा की जनता के बीच हमेशा रहा हूं। जिसका परिणाम निकाय चुनाव में साफ झलक रहा है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा इस विधानसभा में चार नगर पंचायत है। जिसमें तीन पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जनता ने खुले दिल से वोट दिया। परिणाम स्वरूप जीत दर्ज हुआ। कारण एक ही है कि सपा हवा में बात नही करती। जमीन पर रहकर समाजवादियों ने सेवा किया है मुझे कहने में कोई गुरेज़ नही। मैं चुनाव जरूर हार गया था,किंतु राजनीति नही हारा जिसके कारण सब कुछ सामने है।राम गोविंद चौधरी ने कहा कि झूठ बोलकर कब तक चला जायेगा। पब्लिक है सब जानती है।
गौरतलब है कि जिले में दो नगर पालिका ,10 नगर पंचायत है। बलिया नगर पालिका पर बीजेपी का कब्जा 1995 के बाद हुआ है। रसड़ा नगर पालिका बीजेपी से बीएसपी ने इस सीट को झटक लिया।इसके पहले रसड़ा बीजेपी का था। इस बार बीएसपी के इकलौता विधायक उमाशंकर सिंह की अथक प्रयास से बीएसपी ने इस पर कब्जा जमा लिया।
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…
बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था…
बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए एक…