बलिया में रेलवे के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही बुधवार को सामने आयी। रेलेवे क्रासिंग बंद कराए बिना ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को स्टेशन से रवाना कर दिया गया। रेलवे क्रासिंग से ठीक पहले लगे सिग्नल पर लाल बत्ती जलती देख चालक ने गाड़ी रोक दी। जिस समय ट्रेन क्रासिंग के पास तक पहुंच गई उसी दौरान एक स्कूल की कई बसें बच्चों को छोड़ने जा रही थीं। संयोग रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ।
नयी दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी का बलिया पहुंचने का समय सुबह 11 बजकर 5 मिनट है। ट्रेन करीब पौने तीन घंटा की देरी से दोपहर बाद 1.48 बजे आयी। स्टेशन से ठीक पूरब काजीपुरा व अमृतपाली क्रासिंग है। नियम के मुताबिक इन दोनों क्रासिंग को बंद करने की सूचना देने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जाता है। अमृतपाली क्रासिंग पर तैनात गेटमैन को सूचना दिए बिना ही ट्रेन को रवाना कर दिया गया। काजीपुरा रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए ट्रेन आगे बढ़ी तो अचानक चालक की नजर अमृतपाली क्रासिंग से पहले लगे सिग्नल पर पड़ी। वहां लालबत्ती जल रही थी अौर गेट भी खुला था। लिहाजा चालक ने गाड़ी की स्पीड काफी धीमी कर दी।
क्रासिंग से थोड़ा पहले ही ट्रेन रोक दी और गेटमैन के पास पहुंचे। पता चला कि स्टेशन से ट्रेन को छोड़ने की सूचना ही गेटमैन को नहीं दी गयी थी, लिहाजा गेट खुला ही रह गया था। चालक ने मामले से स्टेशन मास्टर को अवगत कराया। उसके बाद फाटक बंद किया गया और गाड़ी आगे को रवाना हो सकी। इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई कर्मचारी कुछ बताने से परहेज करता रहा। इतना जरूर कहा कि निश्चित ही यह बड़ी लापरवाही है। हालांकि यह भी कहा कि क्रासिंग से पहले कई सुरक्षा घेरा है, लिहाजा हादसे की आशंका नहीं थी।
कुछ देर को सहम गए स्कूली बस के बच्चे
जिस समय क्रासिंग की अोर ट्रेन आ रही थी कई स्कूली बसें पास हो रही थीं। बिना गेट बंद हुए ट्रेन के काफी करीब तक आते देख स्कूली बच्चे सहम गए। चालक ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को रोक दी थी, जिससे किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ। गेटमैन ने भी पटरी पर लाल झंडी पहले से लगा रखी थी, लिहाजा इतना तो तय था कि ट्रेन क्रासिंग से नहीं गुजरेगी लेकिन ट्रेन के करीब तक आ जाने से सभी हैरान थे। चालक ने जब स्टेशन पर इसकी सूचना दी तो गेटमैन ने स्कूली बसों के गुजरने का हवाला दिया। इसके बाद दो-तीन मिनट तक ट्रेन को रोके रखा गया और फिर फाटक बंद कर उसे आगे के लिए रवाना किया गया।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…