दोस्तो वैसे तो हमारे देश भारत मे कई मीडिया चैनल्स हैं लेकिन कुछ ही मशहूर और लोकप्रिय है । देश मे हज़ारो एंकर भी है जो रोज़ न्यूज़ पढ़ने, सुनाने और डिबेट कराने जैसे कार्यो को करते है . दोस्तो इन तमाम एंकर में से कुछ एंकर जनता के दिलो पर राज्य करते है और जनता के बीच लोकप्रिय । आज हम पांच ऐसे लोकप्रिय एंकर की बात करेंगे जिनकी सैलरी लगभग सभी एंकर से ज़्यादा है .
एक वेबसाइट topyaps के अनुसार ये पांच एंकर ये है :
इस क्रम में नंबर 5 पर आते है एनडीटीवी के मशहूर एंकर रविश कुमार . जो कि एक अच्छे एंकर के साथ साथ एक अच्छे लेखक भी है । रविश कुमार एनडीटीवी में एक सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर है . वेबसाइट के अनुसार रविश कुमार की मासिक आय लगभग 18 लाख और सालाना लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये है ।
वेबसाइट के अनुसार इस क्रम में नमबर 4 पर आते है सुधीर चौधरी । सुधीर चौधरी भी एक मशहूर जॉर्नलिस्ट है । जो कि एक हिंदी न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ के बिज़नेस हेड और एडिटर इन चीफ है . इससे पहले वो लाइव इंडिया में एडिटर के पद पर थे । वेबसाइट के अनुसार सुधीर चौधरी की मासिक आय लगभग 25 लाख है और सालाना 3 करोड़ के आस पास ।
इस क्रम में नंबर 3 पर आती हैं बरखा दत्त । भारत के मशहूर मीडिया चैनल एनडीटीवी में लगभग 21 साल इन्होंने काम किया है । जनुअरी 2017 में इन्होंने एनडीटीवी छोड़ा। वेबसाइट के अनुसार इनकी मासिक आय लगभग 30 लाख रुपये थी . सालाना आय इनकी लगबग 3 से 4 करोड़ थी ।
इस क्रम में नंबर 2 पर आते सीनियर पत्रकार जो कि एक मशहूर जॉर्नलिस्ट है राजदीप सरदेसाई । राजदीप सरदेसाई इंडिया टुडे ग्रुप की एक अहम शख्सियत हैं । वेबसाइट के अनुसार राजदीप सरदेसाई की मासिक आय लगभग 80 लाख है सालाना लगभग 10 करोड़ की आय ।
इस क्रम में नम्बर 1 पर आते है अर्णब गोस्वामी . अर्णब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर और को फाउंडर भी हैं . अर्णब गोस्वामी ने अपने कैरियर की शुरुआत द टेलीग्राफ के साथ किया था । रिपब्लिक टीवी से पहले वो टाइम्स नाउ के साथ थे । वेबसाइट के अनुसार अर्णब गोस्वामी की मासिक आय 1 करोड़ से ज़्यादा है उनकी सालाना आय 12 से 14 करोड़ है .
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…