Categories: बलिया

बलियाः शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, कान का पर्दा फटा, केस दर्ज

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके चलते छात्र के कान का पर्दा फट गया। इस मामले में पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, उभांव थाना के तरछापार गांव निवासी प्रवीण कुमार मधुकर ने एक निजी स्कूल के शिक्षक राघवेंद्र पर बेटे की पिटाई करने के आरोप लगाए हैं। उनका बेटा 10वीं का छात्र है और स्कूल में गणित विषय की पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान शिक्षक ने बोर्ड पर कुछ सवाल हल करने के लिए दिए थे। इस दौरान छात्र अन्य छात्रों से बातचीत करने लगा। इससे शिक्षक नाराज हो गए और उन्होंने छात्र को कान के पास कई थप्पड़ मार दिए।

पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि पिटाई के बाद से मेरे बच्चे को कान में दर्द होने लगा तथा कम सुनाई देने लगा। प्रवीण ने बताया कि ईएनटी सर्जन के पास चेक कराया तो डॉक्टर ने बताया कि दाहिने कान के पर्दे में चोट के कारण पर्दा फट गया है तथा कई जगह खून जम गया है।

छात्र के पिता ने बताया कि पिछले सप्ताह क्लास के विद्यार्थियों ने सामूहिक हस्ताक्षर करके प्रधानाचार्य को एक पत्र दिया था कि उक्त टीचर को गणित विषय के शिक्षण से हटाकर दूसरे अध्यापक को दिया जाए। जबकि हस्ताक्षर वाले दिन मेरा बच्चा स्कूल नहीं गया था। बच्चे के अनुसार आरोपी शिक्षक ने उक्त बात को लेकर प्रतिशोध में पिटाई कर दी। पूर्व में भी वह कई बच्चों की पिटाई कर चुका है।

स्कूल के प्रधानाचार्य जेआर मिश्रा ने बताया कि उक्त छात्र इसके पूर्व के विद्यालय में इस तरह का आरोप कुछ शिक्षकों पर लगा चुका है। उसके परिजनों की आदत है, इस तरह की शिकायत कर स्कूल पर दबाव बनाने की, जिस शिक्षक पर आरोप लगा रहे हैं, वह उनका रिश्तेदार भी है। रिश्तेदारी के विवाद को लेकर बच्चे की पिटाई का आरोप लगाया। कहा कि स्कूल द्वारा बच्चे की जांच एक चिकित्साधिकारी से कराई जिसने कान में किसी तरह के घाव या पर्दा फटने से इन्कार किया है।

इधर शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार मधुकर का कहना है कि अगर मेरे बच्चे में सुधार हुआ तो मुकदमा वापस ले लूंगा अन्यथा आगे संघर्ष होगा। इधर थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि शिकायत पर आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Rashi Srivastav

Recent Posts

उत्सर्ग व गोंदिया एक्सप्रेस ठहराव पर खुशी, लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…

10 hours ago

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

4 days ago

4 days ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

6 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago