बलिया में अग्निपथ योजना के विरोध में युवा सड़कों पर उतर आए हैं। शुक्रवार को युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की। इस प्रदर्शन का असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ा। हंगामे को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया, कुछ ट्रेनों को घंटो रास्ते में खड़ा रहना पड़ा। ऐसे में यात्री काफी परेशान नजर आए।
रेलवे स्टेशन पर बवाल के चलते सुबह 8.50 बजे रवाना होने वाली सियालदह-बलिया एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया। सुबह 5.55 बजे जाने वाली बलिया-वाराणसी सिटी मेमू, सुबह 9.45 बजे बलिया से औड़िहार जाने वाली पैसेंजर, वाराणसी सिटी से चलकर सुबह 8.18 बजे बलिया आने वाली स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया।
बता दें कि युवाओं ने जब हंगामा शुरु किया उस वक्ते स्टेशन पर सियालदह एक्सप्रेस और वाराणसी सिटी मेमू ट्रेन के यात्री मौजूद थे। लेकिन हंगामा बढ़ता देख यात्री स्टेशन से बाहर निकल गए। इधर कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर रोका गया। जिससे ट्रेनें गंतव्य तक काफी लेट समय पर पहुंची। दुर्ग जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस छह घंटे तक छपरा स्टेशन खड़ी रही। दिल्ली जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस भी हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही और आठ घंटे विलंब से बलिया पहुंची। अप ताप्ती गंगा एक्सप्रेस भी पांच घंटे लेट से बलिया रेलवे स्टेशन पहुंची।
वहीं डाउन गोदिया एक्सप्रेस 14 घंटे देर से बलिया रेलवे स्टेशन पहुंची। छपरा से शुक्रवार को प्रस्थान करने वाली (05445) छपरा-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी भी निरस्त कर दी गई। वाराणसी सिटी से चलने वाली (05170) वाराणसी सिटी-बलिया विशेष अनारक्षित गाड़ी भी निरस्त कर दी गई। (15054) लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को औड़िहार में 07.29 घंटे रोका गया। (15084) फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस को रसड़ा 06.52 घंटे रोका गया। (15232) गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को औडिहार में रोका गया। (05172) शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस को रतनपुरा में रोका गया। बलिया से चलने वाली (05171) बलिया-शाहगंज विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त कर दी गई। स्वतंत्रता सेनानी 2.30 घंटे, कामाख्या एक्सप्रेस 3.30 घंटे, गरीब नवाज 1.30 घंटे लेट चल रही थी।
वहीं प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ में कई युवाओं को भी नुकसान हुआ है। रेलवे स्टेशन परिसर में दुकान करने वाले सर्वेश यादव अकबरपुर, इंद्रदेव पांडेय गोंडा, राजेश कुमार गुप्ता गोंडा की दुकानों को काफी क्षति पहुंची है। दुकान में काफी तोड़फोड़ हुई है। वहीं जीआरपी का कहना था कि अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।