बलिया की सड़कों पर जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं वाली बसें दौड़ती नजर आएंगे। सरकार की योजना के मुताबिक बलिया, मऊ और आजमगढ़ में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली बसें चलाई जाएंगी। 20 से ज्यादा मार्गों पर बसों का संचालन होगा।
सरकार को प्रमुख फोकस बलिया पर है। यहां के रोडवेज बस अड्डे को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने की रणनीति बनी है। इस प्रोजेक्ट को शासन को भेज दिया गया है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही रोडवेज अड्डा का काम शुरु होगा।
आजमगढ़ क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि सरकार की मंशा करवाई बस अड्डे से नई बस सेवाएं शुरू करने की है। इसमें साधारण से लेकर सीएनजी, वोल्वो, शताब्दी बसें, कुर्सी शयनान, मिड सेगमेंट, हाई और एसी, साधारण बसें शामिल है। इसी को करवाई अड्डों से संचालन किये जाने की योजना है, जिससे लाभ अत्यधिक ग्रामीणों को मिल सके। बस को अनुबंधित करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
सरकार ने बलिया, मऊ, आजमगढ़ डिपो के अधिकारियों ने 78 बसें को अनुबंधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बसें ग्रामीणों को वाराणसं, लखनऊ, प्रयागराज कानपुर इत्यादि शहरों का सफर कराएँगी। सरकार के रोडमैप मुताबिक सात योजनाओं के जरिए बसों को अनुबंधित किया जान है। अफसर जरूरत पर सीएनजी बस सेवा भी शुरू कर सकेंगे।
बलिया में जिन मार्गों पर बसों का संचालन होगा उसमें पूराचट्टी मालीपुर रसड़ा गोरखपुर, बलिया-लखनऊ-कानपुर है। इन बसों के संचालन से लोगों को काफी फायदा होगा।
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…
बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था…
बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए एक…