Categories: बलिया

बलिया: प्रवीण नारायण गुप्त ने 400 कार्यकर्ताओं के साथ ज्वाइन की बीजेपी

बलिया के राजनैतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। लगातार कई नेता और कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। खास तौर पर जब से संजय यादव को बलिया बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है, तब से कई लोगों ने पार्टी ज्वाइन की है। संजय यादव बीजेपी की विचारधारा से आम जनता और कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हैं और उनकी सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की रणनीति से सभी लोग प्रभावित हुए हैं और यही वजह है कि कई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं।

इसी कड़ी में बलिया के नगर पंचायत बेल्थरा रोड से 2023 के अध्यक्ष/चेयरमैन पद का चुनाव लड़ चुकी निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण मौर्य के पति और बीबीडी स्मार्ट बाजार के डायरेक्टर प्रवीण नारायण गुप्त पूरे जोश और दमखम के साथ लगभग 400 व्यापारियों के साथ जिलाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

संजय यादव ने सभी पदाधिकारियों को सदस्यता दिलाई और बीजेपी के लक्ष्य से अवगत कराया। इस दौरान पार्टी के सदस्य बने प्रवीण नारायण ने बताया कि पूर्व में वो पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा खुद को उपेक्षित किए जाने और बाहर से आयातित लोगों की बातों को सुनकर फैसले लेने के कारण उन्होंने पार्टी की सारी जिम्मेदारियों और पद से त्यागपत्र दे दिया था, लेकिन संजय यादव द्वारा पार्टी के असली कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की बात सुनकर और उनके जोशीले और स्वाभिमानी व्यक्तित्व को देखकर मैंने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरी पार्टी की विचारधारा के विपरीत सोच कभी भी ना रही है और ना रहेगी। मेरे पार्टी में आने से हो सकता है कि मेरे विरोधियों की नींद उड़ जाए, क्योंकि उन्हें पता है कि मैं उनके कुकर्मों और उनके द्वारा किए जाने वाले अन्याय के खिलाफ अब और मजबूती से आवाज उठाऊंगा। साथ ही उन्हें यह भी ज्ञात है कि मेरे पार्टी में रहते कोई भी बेल्थरा में अपनी गुंडागर्दी नही कर सकेगा।

वहीं इस मौके पर संजय यादव ने व्यापारियों को संबोधित किया और कहा कि प्रवीन नारायण के पार्टी में शामिल होने से बेल्थरा विधान सभा में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। खास तौर पर नगर एवं ग्रामीण इलाकों के युवाओं में इनकी पकड़ काफी मजबूत है, जिससे पार्टी को एक नई ऊर्जा के साथ बल मिलेगा। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से कहा कि अगर कभी भी उन्हे कोई प्रताड़ित करे या उनके साथ गलत करे तो बेझिझक वो मुझ से अपनी बात बताए। मैं किसी भी व्यापारी भाई के साथ अन्याय या शोषण बर्दाश्त नहीं करूंगा।

Rashi Srivastav

Recent Posts

नई दिल्ली में युवा चेतना द्वारा आयोजित हुआ आदि गुरु शंकराचार्य जयंती समारोह

नई दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती के…

15 hours ago

बलिया में आंगनवाड़ी नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा उजागर, दो नियुक्तियां रद्द, लेखपाल पर होगी कार्रवाई

बलिया जनपद की सदर तहसील के अंतर्गत बेलहरी परियोजना के दो आंगनवाड़ी केंद्रों—बजरहा और रेपुरा—में…

20 hours ago

आज बलिया पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद सनातन पांडेय के पारिवारिक विवाह समारोह में लेंगे भाग

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अप्रैल को बलिया का…

3 days ago

बलिया में लू की स्थिति, अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा

उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह झुलसाने वाली गर्मी के बाद अब लू की तीव्रता में…

5 days ago

बलिया के चंदायर में भीषण आग से उजड़े परिवारों को मिला मनोज और विनोद राजभर का सहारा

सिकंदरपुर तहसील के चंदायर गांव में 23 अप्रैल की रात को अचानक लगी आग ने…

6 days ago