बलिया. बैरिया तहसील क्षेत्र के इब्राहिमाबाद में लगने वाले सुदिष्ट बाबा पशु मेला की जमीन पर कब्जे का मामला अब-अब धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। आरोप-प्रत्यारोप और नूराकुश्ती के बीच अब भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले की एसआईटी जांच की मांग की है।
विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के संगठन प्रभारी सुनील बंसल के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर अपनी बात रखी है और उन्हें कागजात सौंपा है।
इतना ही नहीं उन्होंने प्रतिष्ठित समाचार पत्र अमर उजाला को दिए इंटरब्यू में विधायक ने कहा है कि वे इस मामले में पीछे नहीं हटेंगे और यदि मेला की जमीन से कब्जा नहीं हटा तो उसी जमीन पर बेमियादी अनशन करेंगे। इस जमीन के लिए अपनी जान तक दे देंगे।
अधिकारियों को भी लिया आड़ेहाथ
विधायक ने कहा कि जिस जमीन की रजिस्ट्री की बात की जा रही है उसमें पशु मेला लगता है ये सभी जानते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग 200 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। यह पूरी जमीन पशु मेला की है।
विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में बताया है कि इब्राहिमाबाद ऊपरवार में भू माफियाओं द्वारा फर्जी तरीके से तहसील के भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से 200 एकड़ जमीन पर अपना नाम अंकित करा लिया गया था।
बाद में जनता के प्रतिकार पर 1996 में पुनः वह जमीन ग्रामसभा के नाम से अंकित हो गई। इसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में भ्रस्ट तरीके से की गई चकबंदी की कार्रवाई भी निरस्त कर दी गई, लेकिन पुनः भू माफियाओं ने साजिश रचकर भ्रष्ट अधिकारियों के सहयोग से अपना नाम अंकित करा लिया। हांलाकि जनदबाव के कारण वे संबंधित भूमि पर कब्जा नहीं प्राप्त कर सके। ्बैर
मुझे नहीं है कोई आपत्ति
बैरिया विधायक ने बताया कि उन्होंने पत्र में कहा है कि सुदिष्ट बाबा का ऐतिहासिक पशु मेला सैकड़ो वर्षों से लगता चला रहा है। इसका वर्तमान में संचालन जिला पंचायत बलिया द्वारा होता है। उक्त जमीन पर जिला पंचायत द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बंधा एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया है।
वहीं शासन द्वारा अग्निशमन केंद्र तथा जिला पंचायत बलिया द्वारा पशु पैठ सेड भी बनाया गया है। बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के भांजे विनय सिंह द्वारा रजिस्ट्री कराए जाने की शिकायत भी की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि रजिस्ट्री में बहुसंख्यक विक्रेताओं से फर्जी तरीके से बिना रजिस्टर्ड पावर आफ एटर्नी बनाकर रजिस्ट्री कराई गई है।
पूर्व में भू माफियाओं पर केस भी दर्ज किया गया है। मामले को लेकर जब सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के भांजे विनय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहली बात तो ये कि विधायक जी होते कौन हैं उनकी जमीन की रजिस्ट्री मामले में बोलने वाले। यदि कुछ गलत हुआ है तो संबंधित विभाग है, कोर्ट है, जांच कराई जा सकती है।
मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि इसे लेकर प्रशासन अपने स्तर से जांच करा ले, ताकि सबकुछ क्लीयर हो जाए। विधायक जी कि इच्छा है कि एसआईटी जांच हो, मैं उसका भी स्वागत करता हूं, मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…