Categories: बलिया

बलियाः गिरफ्तार साथियों की रिहाई की मांग को लेकर 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन चलाएंगे पत्रकार

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले गिरफ्तार तीनों पत्रकारों की रिहाई के लिए पत्रकार संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गिरफ्तार पत्रकारों के समर्थ में संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा का डीएम कार्यालय परिसर में क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा और अब पत्रकारों ने अपने आंदोलन को और तेज करने की तैयारी शुरु कर दी है।

पत्रकार संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर पत्रकारों की रिहाई नहीं की गई तो 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। मौके पर मौजूद पत्रकार करूण सिंह सिंधु ने कहा कि बलिया के डीएम व एसपी तानाशाह हो गए हैं। इन्हें सही-गलत का एहसास नहीं हो रहा है। जब तक पत्रकारों की रिहाई नहीं होगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि जब तक सच को उजागर करने वाले पत्रकारों की आवाज बंद करने की साजिश की जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। इसे पत्रकार कत्तई बरदाश्त नहीं करेंगे। पत्रकार राणा सिंह ने कहा कि पत्रकारों को अविलंब बिना शर्त के रिहा किया जाए और डीएम व एसपी को निलंबित किया जाए।

वहीं कांग्रेस विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने पत्रकारों को अपना समर्थन दिया और कहा कि यह मुद्दा विधान परिषद में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का काम ही है कि शासन प्रशासन की कमियों को उजागर करना, जिससे शासन प्रशासन सचेत होकर उन कमियों को दूर कर सके। बलिया का जिला प्रशासन परीक्षा की शुचिता को कायम रखने में पूरी तरह फेल साबित हुआ है।

जब पत्रकारों ने कमियों को उजागर किया तो जिला प्रशासन तिलमिलाते हुए पत्रकारों को ही बलि का बकरा बनाकर अपनी गर्दन बचाने का काम किया है। आगे कहा कि बलिया में परीक्षा केंद्र निर्धारण में जो खेल होता है, इसकी जांच की मांग और इसमें संलिप्त चाहे वो प्रशासनिक अधिकारी हो या शिक्षा विभाग के अधिकारी हो, उन्हें दंडित कराने के लिये सदन में पुरजोर तरीके से आवाज उठाऊंगा।

वहीं 30 अप्रैल को होने जा रहे पत्रकारों के जेल भरो आंदोलन को आम नागरिकों का भी समर्थन मिल रहा है। सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शामू ठाकुर ने कहा कि 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन में उनके संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इस दौरान

अजय भारती, अखिलानंद तिवारी, सुधीर ओझा, रणजीत मिश्रा, मकसूदन सिंह, लवकुश सिंह, संजय तिवारी, अखिलेश यादव, मुकेश मिश्रा, राजू दुबे, सन्नी, सनंदन उपाध्याय, विक्की गुप्ता, जितेंद्र उपाध्याय, कैलासपति मिश्रा, प्रभात पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Rashi Srivastav

Recent Posts

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

2 days ago

3 days ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

5 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में अटल जयंती व क्रिसमस उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…

1 month ago