Categories: बलिया

बलियाः गिरफ्तार साथियों की रिहाई की मांग को लेकर 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन चलाएंगे पत्रकार

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले गिरफ्तार तीनों पत्रकारों की रिहाई के लिए पत्रकार संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गिरफ्तार पत्रकारों के समर्थ में संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा का डीएम कार्यालय परिसर में क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा और अब पत्रकारों ने अपने आंदोलन को और तेज करने की तैयारी शुरु कर दी है।

पत्रकार संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर पत्रकारों की रिहाई नहीं की गई तो 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। मौके पर मौजूद पत्रकार करूण सिंह सिंधु ने कहा कि बलिया के डीएम व एसपी तानाशाह हो गए हैं। इन्हें सही-गलत का एहसास नहीं हो रहा है। जब तक पत्रकारों की रिहाई नहीं होगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि जब तक सच को उजागर करने वाले पत्रकारों की आवाज बंद करने की साजिश की जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। इसे पत्रकार कत्तई बरदाश्त नहीं करेंगे। पत्रकार राणा सिंह ने कहा कि पत्रकारों को अविलंब बिना शर्त के रिहा किया जाए और डीएम व एसपी को निलंबित किया जाए।

वहीं कांग्रेस विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने पत्रकारों को अपना समर्थन दिया और कहा कि यह मुद्दा विधान परिषद में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का काम ही है कि शासन प्रशासन की कमियों को उजागर करना, जिससे शासन प्रशासन सचेत होकर उन कमियों को दूर कर सके। बलिया का जिला प्रशासन परीक्षा की शुचिता को कायम रखने में पूरी तरह फेल साबित हुआ है।

जब पत्रकारों ने कमियों को उजागर किया तो जिला प्रशासन तिलमिलाते हुए पत्रकारों को ही बलि का बकरा बनाकर अपनी गर्दन बचाने का काम किया है। आगे कहा कि बलिया में परीक्षा केंद्र निर्धारण में जो खेल होता है, इसकी जांच की मांग और इसमें संलिप्त चाहे वो प्रशासनिक अधिकारी हो या शिक्षा विभाग के अधिकारी हो, उन्हें दंडित कराने के लिये सदन में पुरजोर तरीके से आवाज उठाऊंगा।

वहीं 30 अप्रैल को होने जा रहे पत्रकारों के जेल भरो आंदोलन को आम नागरिकों का भी समर्थन मिल रहा है। सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शामू ठाकुर ने कहा कि 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन में उनके संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इस दौरान

अजय भारती, अखिलानंद तिवारी, सुधीर ओझा, रणजीत मिश्रा, मकसूदन सिंह, लवकुश सिंह, संजय तिवारी, अखिलेश यादव, मुकेश मिश्रा, राजू दुबे, सन्नी, सनंदन उपाध्याय, विक्की गुप्ता, जितेंद्र उपाध्याय, कैलासपति मिश्रा, प्रभात पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Rashi Srivastav

Recent Posts

बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट

बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सरया गांव में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है।…

2 hours ago

बलिया पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और गैंगरेप के आरोप में 2 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष…

23 hours ago

बलिया की रसड़ा पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत रसड़ा पुलिस…

2 days ago

बलिया में भीषण सड़क हादसा: शादी से लौटते समय जीप और डंपर की टक्कर, एक की मौत, छह घायल

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर आई…

2 days ago

बलिया में जीप और डंपर में भीषण टक्कर, साली की शादी से लौट रहे जीजा की मौत, 5 घायल

बलिया के एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड-परसिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा…

3 days ago

बलिया में पुलिस ने कृषि मंडी अधिकारी और उनके परिवार पर दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

बलिया की बांसडीह कोतवाली पुलिस ने उप निदेशक (निर्माण) कृषि मंडी मुंडेरा प्रयागराज और उनके…

3 days ago