बलिया। बलिया में रसोइयों को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है। नतीजन रसोइयों के सामने रोजी-रोटी की परेशानी खड़ी हो गई है। और अब रसोइया कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। और भुगतान की मांग को लेकर अपनी बुलंद की है। साथ ही मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है। जिनका कहना है कि मांग पूरी हुई तो वह प्रदर्शन के लिए बेबस हो जाएंगे। बलिया रसोइया कर्मचारी संघ ने मानदेय भुगतान की मांग उठाई है। अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी को उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा है।
जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में 6 महीने से मानदेय नहीं मिलने का मुद्दा उठाया गया है।और जल्द से जल्द मांग पूरी करने की मांग की है। साथ ही मांग पूरी न होने पर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है। राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष अजय कुमार यादव का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं। तत्काल मानदेय का भुगतान नहीं होता है तो सितंबर में बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विमला भारती, हमवंती, संजू, रामावती, गुड़िया, मंजू ममता, माया, गीता सहित दर्जनों रसोइया मौजूद रहीं।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…