बलिया में ‘ऐश्प्रा’ ने की ग्राहकों पर तोहफों की बरसात, लकी ड्रा में अभिलाषा ने जीती बलेनो कार

बलियावासियों का इंतजार खत्म हुआ। वह जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार उसका आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के द्वारा एक बार फिर अपने ग्राहकों की झोली में खुशियां भरने का काम किया गया।

ऐश्प्रा के द्वारा आयोजित ज्वेलरी फेस्टिवल सेल के दौरान लकी ड्रा के विजेता की घोषणा की गई। अभिलाषा पांडेय इसकी विजेता रही, उन्हें ऐश्प्रा की तरफ से शानदार बलेनो कार मिली। साथ ही 10 अन्य भाग्यशाली ग्राहकों ने वॉशिंग मशीन जीती।

बता दें कि ऐश्प्रा बलिया में लोकप्रिय है। ऐश्प्रा से बलियावासी खरीदारी करते हैं। यहां के कस्टूमरों को ऐश्प्रा के द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स का इंतजार रहता है। इसी कड़ी में ऐश्प्रा ने फेस्टिवल सेल के दौरान लकी ड्रा का आयोजन रखा। लकी ड्रा के कूपन्स हर्ष श्रीवास्तव पूर्व प्रेसिडेंट रोटरी क्लब बलिया व जोनल ट्रेनर रोटरी क्लब के द्वारा निकाले गए। लकी ड्रा सेल का आयोजन 1 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक हुआ। इस दौरान हर ₹50 हजार रुपये की खरीदारी करने पर ग्राहकों को एक लकी ड्रा कूपन दिया गया।

इस लकी ड्रा में अभिलाषा पांडेय विजेता रहीं, जिन्हें बलेनो कार मिली है। वहीं 10 अन्य विजेताओं गजेन्द्र प्रताप, मीरा देवी, राहुल सिंह, आयुषी सिंह, सिंधु कुमारी, अभिलाषा पांडेय, विष्णु कान्त मिश्रा, बलवंत चौहान, मुहम्मद अबुशाद अहमद और गजेंद्र प्रताप सिंह को वॉशिंग मशीन दी गई। इस दौरान ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स बलिया के राहुल सर्राफ ने इस ग्रैंड ज्वेलरी सेल में खरीदारी करने वाले ग्राहकों का इसे सफल आयोजन बनाने के लिए आभार प्रकट किया।

राहुल सर्राफ ने कहा, “हम लकी ड्रा के परिणामों की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं और हम अभिलाषा पांडेय व लकी ड्रा के अन्य सभी विजेताओं को बधाई देते हैं। इस ज्वेलरी फेस्टिवल सेल का आयोजन हमारे ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन को उत्साहजनक और रोमांचक बनाने के लिए किया गया था। लकी ड्रा जैसे आयोजन हमारे ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक माध्यम है। इसमें हमारे ग्राहकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इसे वर्ष का सफलतम आयोजन बनाया। हमारे यहां लेटेस्ट डिजाइन की ज्वैलरी आकर्षक रेट्स पर उपलब्ध है।

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स पर ग्राहकों के लिए ट्रेंड और ट्रेडिशन दोनों के अनुसार ज्वेलरी की डिज़ाइन उपलब्ध होती है और क्वालिटी ही हमारी सबसे बड़ी पहचान है। हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि हमारे सम्मानित ग्राहक आगे भी हमें इसी तरह का सहयोग और समर्थन देते रहेंगे।”

Rashi Srivastav

Recent Posts

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

21 hours ago

2 days ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

4 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में अटल जयंती व क्रिसमस उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…

1 month ago