बलिया के असलहा व्यापारी नंदलाल की आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 9 व्यक्तियों के कुल 12 शस्त्रों के लाइसेन्स निलंबन की कार्यवाही की है ।
यहाँ देखें पूरी लिस्ट
1. अखिलेश प्रताप सिंह पुत्र रामजी सिंह निवासी दुबहड़ बलिया, लाइसेन्स संख्या-237,पिस्टल
2. सहजानंद सिंह पुत्र शम्भूनाथ सिंह निवासी जापलिनगंज बलिया । लाइसेन्स संख्या-1286,रिवाल्वर ।
3. अनिल कुमार चौबे पुत्र भरत चौबे निवासी सुरेमनपुर बलिया । लाइसेन्स संख्या-812,राइफल व लाइसेन्स संख्या-1031,पिस्टल ।
4. आलोक कुमार सिंह पुत्र योगन्द्र प्रताप सिंह निवासी मिड्ढी थाना कोतवाली बलिया । लाइसेन्स संख्या-2789
5. राहुल चौबे पुत्र उदय नारायण चौबे निवासी पिपरपाती थाना बांसडीह रोड बलिया, लाइसेन्स संख्या-1104, पिस्टल ।
6. सुनील कुमार मिश्र पुत्र पारसनाथ मिश्र निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड बलिया, लाइसेन्स संख्या- 903,पिस्टल ।
7. राकेश सिंह पुत्र स्व0 रघुनाथ सिंह निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड बलिया, लाइसेन्स संख्या-1097, रिवाल्वर ।
8. अजय सिंह पुत्र स्व0 नेपाल सिंह निवासी भृगु आश्रम थाना कोतवाली बलिया लाइसेन्स संख्या-2589,राइफल व लाइसेन्स संख्या-1673,पिस्टल
9. रणजीत कुमार सिंह उर्फ हनुमान सिंह पुत्र स्व0 नारायण सिंह निवासी रामपुर महावल थाना कोतवाली बलिया , लाइसेन्स संख्या-2458,राइफल व लाइसेन्स संख्या- 2543,पिस्टल ।
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…