रसड़ा

90 प्रतिशत लोग आज भी पिछड़ेपन के दायरे में रहने को मजबुर- छोटलाल राजभर

अनुरागी देवी की आठवीं पुण्यतिथि वंचित अधिकार दिवस के रुप में मनायी गयी

बलिया। जनपद की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था डा० अम्बेडकर सोशल वेलफेयर सोसाइटी असनवार की संस्थापिका अध्यक्ष श्रीमती अनुरागी देवी की आठवीं पुण्यतिथि राम अइगा प्रसाद अनुरागी फाऊंडेशन (रापा फाऊंडेशन) के प्रधान कार्यालय पर ” वंचित अधिकार दिवस ” के रुप में मनायी गयी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक छोटलाल राजभर ने कहा कि आजादी के 75 साल बीतने के बावजूद आज भी देश की एक बहुत बड़ी आबादी आज भी अपने मौलिक अधिकारों से वंचित है। कारण कि इन वंचित समूहों के प्रति शासन सत्ता में बैठे लोग कभी संवेदनशील नहीं रहे है।यही कारण है कि आज भारत में दो भारत बसते है। एक 10 प्रतिशत लोगो का रईस इण्डिया और दुसरा 90 प्रतिशत लोगो का गरीब भारत , जोआज भी पिछड़ेपन के दायरे में रहने को अभिशप्त है। जब तक इस तरह की असमानता देश के अन्दर रहेगी , हम लोग चाहकर भी भारत को एक सशक्त राष्ट्र नही बना सकते है।

विशिष्ट अतिथि बहुजन समाज पार्टी के आजमगढ मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी विनोद सेहरा ने कहा कि संविधान में यह स्पष्ट व्याख्या की गयी है कि कोई भी राज्य किसी भी नागरिक के विरुद्ध जाति , धर्म , लिंग एवं जन्म स्थान के आधार पर कोई विभेद पैदा नहीं करेगा।इसके बावजूद भी शासन ,प्रशासन और कानून के तरफ से देश के बहुत बड़े समूह को आज भी समान व्यवहार और समान अवसर नहीं प्राप्त हो पा रहा है। आज भी उनकी हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है। उनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है , जिसे आज गम्भीरता से लेने की जरुरत है। नहीं तो इसके भंयकर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।

जन अधिकार पार्टी के आजमगढ मण्डल के पूर्व अध्यक्ष धन्नजय कुशवाहा ने कहा कि अब तक कि सभी सरकारों के गलत नीति निर्धारण के चलते देश के अन्दर अमीर और अमीर होते जा रहे है। वंचित वर्ग के लोगो का अपना जीवन जीना मुश्किल हो गया है।कुछ धनी लोग भारत की सम्पत्ति के बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा जमाये बैठे है। एक तरफ वो लोग है जो खाना खाते समय यह सोचते है कि क्या- क्या खाये ? दुसरी तरफ वो लोग है कि जो यह सोचते है कि क्या खाये ? जब तक इस तरह का अन्तर देश के अन्दर विद्दमान रहेगा , तब तक देश की प्रगति और विकास के सभी दावे खोखले ही साबित होंगेे। समाज और देश में व्याप्त इस तरह की असमानता को समाप्त कर ही देश को एक समृद्धशाली राष्ट्र बनाया जा सकता है।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भाग लेने वालों में करनेश सिंह ( पूर्व जिलाध्यक्ष , ग्राम प्रधान संघ बलिया ) , हर्षदेव (जिलाध्यक्ष , ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी समन्वय समिति बलिया ) , संजय कुमार पाण्डेय ( जिलाध्यक्ष , भारतीय पत्रकार सघ बलिया ) , दिनेश कुमार गुप्ता (ब्यूरो चीफ – भारत एकता टाइम्स बलिया ) , रवि सिन्हा ( क्राइम रिपोर्टर ) , जमाल अख्तर जी (जिलाध्यक्ष , रोजगार सेवक संघ बलिया) , विजय प्रसाद (जिलाध्यक्ष , रामेन्द्र कुमार , बाल गोविन्द यादव ( निदेशक , जेबीआरएस इन्फ्रा डेवलपमेंट लखनऊ) , राज कमल ( जिला उपाध्यक्ष , ग्राम पंचायत अधिकारी संघ बलिया) , दिनेश राजभर (ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चिलकहर ), रामाशीष गौतम ( समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी ), विक्रमा सिंह ( ब्लाक मंत्री , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चिलकहर ) , चौथी राम (सहायक विकास अधिकारी पंचायत , चिलकहर ),अजीत कुमार राजभर ( प्रधान प्रतिनिधि असनवार ) , सुभाष चन्द ( प्रधान बसनवार ) , रवीन्द्रनाथ कनौजिया ( प्रधान प्रतिनिधि सवन ) , बन्टी कुमार ( प्रधान कैथी कला ) , जितेन्द्र कुमार राव ( प्रधान चिन्तामणिपुर ), मुन्नू राम (पूर्व प्रधान रघुनाथपुर ) , राम अवध यादव ( पूर्व प्रधान सवन ) , मनोज कुमार सिंह , प्रदीप शर्मा ,राम अवध राम ( सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गण ) , प्रमोद कुमार सिंह , अंजनीकुमार सिंह ( भारतीय जनता पार्टी बलिया ) , मनीष निगम ( पूर्व जिला संयोजक ) , सुखराम ( शाखा प्रबन्धक ) , एस. के. रंजन , बच्चा नन्द प्रसाद , सुरेन्द्र राम , मुन्ना यादव , आशुतोश कुमार , नन्दा वर्मा , आदि लोग प्रमुख प्रमुख रहे। अन्त में आये हुए सभी लोगो के प्रति आभार प्रकट स्व० अनुरागी देवी के छोटे पुत्र जयराम अनुरागी ने किया।

बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…

3 hours ago

बलिया में 2 साल पुराने हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में आरोपी को 10 साल की सजा

बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…

3 hours ago

बलिया के चिलकहर में अराजक तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा, पुलिस बल तैनात

बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…

1 day ago

बलिया में मानक पूर्ण करने वाले स्कूल ही बनाए जाएंगी बोर्ड परीक्षा के केंद्र

बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…

1 day ago

बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक

बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…

2 days ago

बलिया के बेल्थरारोड से 53 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…

5 days ago