Ballia News -ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कार्यवाही की। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। कार्यवाही में कुल 620 यात्री पकड़े गए जो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। इन सभी से कुल 4 लाख 65 हजार जुर्माना वसूला गया।
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमान के नेतृत्व में मऊ को केंद्र बिंदु बनाकर शुक्रवार को वाराणसी- मऊ खंड, मऊ-बलिया खंड, मऊ-भटनी खंड और मऊ- शाहगंज खंड पर बस रेड और सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया।
इस पूरी कार्यवाही के दौरान जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि भटनी-वाराणसी सिटी पैसेंजर, बलिया-शाहगंज पैसेंजर, दादर एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस, साबरमती, ताप्ती गंगा गोदान एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में चेकिंग की गई। जांच टीम में मंडल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह, आईसीपी मऊ अरुण कुमार, सीआईटी राकेश कुमार, सीटीटीआई मारूफ खान, सुनील सिंह, रईस अहमद समेत दर्जनों आरपीएफ के जवान मौजूद रहे। वहीं इस चेकिंग के दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया।
इसी के साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार पूजा स्पेशल ट्रेनें मार्च तक चलती रहेंगी। इन ट्रेनों के नाम और संख्या में परिवर्तन किया जाएगा। जिसमें वाराणसी से चलने वाली एक और ठहराव वाली तीन ट्रेनों को भी अगले आदेश तक चलाया जाएगा। इनमें बनारस स्टेशन से चलने वाली पुणे-बनारस-पुणे पूजा विशेष ट्रेन को प्रत्येक सोमवार पुणे से ट्रेन संख्या 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस और प्रत्येक बुधवार को सुबह चार बजे बनारस स्टेशन से ट्रेन संख्या 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस के रूप में अगले आदेश तक संचालित होगी।
इसके अलावा वाराणसी में ठहराव वाली ट्रेनों में पुणे-दरभंगा-पुणे पूजा विशेष ट्रेन को प्रत्येक बुधवार ट्रेन संख्या11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस और प्रत्येक शुक्रवार ट्रेन संख्या 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस व पुणे-दरभंगा-पुणे पूजा विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को पुणे से ट्रेन संख्या 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस और प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन संख्या 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस के रूप में अगले आदेश तक चलेगी।
वहीं पुणे-गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष ट्रेन को प्रत्येक बृहस्पतिवार पुणे से ट्रेन संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस और प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से ट्रेन संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस के रूप में अगले आदेश तक चलेगी।
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…