बलिया के इस गांव में घुसा छह फीट लम्बा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

बैरिया डेस्क :  बैरिया तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी में आई बाढ़ के पानी का खतरा झेल रहे तटवर्ती गांव के लोगों के लिए अब मगरमच्छ भी खतरा बन गए है। देर रात बैरिया तहसील क्षेत्र के गंगापुर गांव में 6 फिट लंबे मगरमच्छ के घुस आने से गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों द्वारा पुलिस और वन विभाग को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुँची पुलिस व वन विभाग की टीम।

ग्रामीणों के 112 नंबर पर फोन की सूचना पर पहुंची पुलिस भी मगरमच्छ को देखकर खिसक गई।परेशान ग्रामीणों खतरे को देख शोर मचाना शुरू कर दिया।गांव के ही 6 दोस्तों ने जान खतरे मे डाल उसे पकड़ कर रस्सी से पेड़ मे बाँध दिया।मगरमच्छ को देखने के लिए जुटी भीड़ के बीच युवावों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई।

लोगों की जुटी भीड़ के बीच रस्सियों से लपेटे और रस्सियों के सहारे पेड़ से बंधा 6 फ़ीट लंबे मगरमच्छ की तस्वीरें बलिया के बैरिया तहसील के गंगापुर गांव की है जहाँ शनीवार की रात 2 बजे अपने मक्के और गोभी के खेत की रखवाली करने के लिए मचान पर सोए व्यक्ति ने पहली बार मगरमच्छ को देखा और गांव में मगरमच्छ के घुसने का शोर सुनकर गांव के लोगों ने थानाध्यक्ष को फ़ोन कर मगरमच्छ के घुसने की सूचना दिए तो थानाध्यक्ष ने वन विभाग की टीम को भेजने की बात कहे मगर जब एक घंटे इंतजार के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुँची।

हम लोगों ने खुद जान जोखिम मे डाल मगरमच्छ को पकड़ा। दो दिन पहले भी हनुमानगंज में मगरमच्छ के घुसने की सूचना के बावजूद वन विभाग उसे पकड़ने में असफल रही और आज भी वन विभाग की टीम यहाँ पर आने में असफल रही। उस गांव के उत्तर तरफ में 1 किलोमीटर के दायरे में नदी बहती है और जिसका पानी काफी बढ़ा है। जिसमे से मगरमच्छ मुहल्ले तक आ रहे है।

ग्राम सभा गंगापुर के ग्राम प्रधान दीनदयाल प्रसाद की माने तो 6 फीट का यह मगरमच्छ बगल के सरयू नदी से निकल कर गांव में घुस आया। जिसे गांव के लोगों ने पकड़ा है। मगर प्रशासन को खबर देने के बाद भी कोई यहाँ नही आया।

बैरिया के उप जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल के मुताबिक  ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ पकड़ने की सूचना पर सुबह 7 बजे पहुँचे एसडीएम सुरेश पाल की माने तो वन विभाग की टीम पहुँच गयी है। मगरमच्छ को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। गांव के युवकों ने सराहनीय कार्य किया है। वन विभाग द्वारा लापवाही बरतने को लेकर इनके खिलाफ डीएम को रिपोर्ट भेज रहा हूँ। क्योकि मेरा फ़ोन भी ये लोग ठीक से नही उठाते है।

वन विभाग की टीम में वन दरोगा राम जी पाण्डेय,वन रक्षक पवन कुमार तिवारी  अक्षय कुमार ने मौके पर पहुंच कर युुुुवाओ द्वारा पकडे गए मगरमच्छ को पीकअप में लाादकर मांझी घाट पहुंचे जहां पकडे हुए मगरमच्छ को सरयु नदी में सुरक्षित छोड़ दिया।

बैरिया।नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा उर्फ मंटन ने गंगापुर पंचायत पहुंचकर मगरमच्छ पकडने वाले 6 दोस्तों की बहादुरी पर शाबासी देते हुए 12 हजार रुपये का पुरस्कार दिया।वहीं गंगापुर मौजा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीनदयाल प्रसाद ने मगरमच्छ पकडने वाले बहादुर दोस्तों को 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया।

बलिया ख़बर

Recent Posts

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

2 days ago

3 days ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

5 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में अटल जयंती व क्रिसमस उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…

1 month ago