Categories: देश

ममता बनर्जी द्वारा बुलाई कोलकाता रैली भ्रष्ट नेताओं की एकजुटता की रैली है- बीजेपी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंक्षी ममता बनर्जी द्वारा बुलाई कोलकाता रैली पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘जो लोग पहले एक-दूसरे को देख भी नहीं सकते थे, आज साथ आ गए हैं। उनके भाषणों से साफ पता चल रहा था कि उनका एक ही एजेंडा है- नरेंद्र मोदी को हटाना। उनके पास भारत के विकास को लेकर भविष्य का कोई रोडमैप नहीं है।’

जिस वक्त कोलकाता में यह रैली चल रही थी, उसी वक्त केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पूरे विपक्ष पर तंज कस रहे थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से बुलाई गई विपक्ष की महारैली में विपक्ष के एकजुट होने पर भाजपा ने उस पर जबरदस्त हमले किए हैं। प्रसाद ने प्रधानमंत्री पद के कैंडीडेट का चेहरा साफ नही होने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘किसी ने बहुत मजाकिया बात कही कि हमारा नेता देश की जनता चुनेगी, देश की जनता से चुने जाने के लिए आपको पहले एक नेता का नाम लेना होगा। राहुल गांधी, मायावती, ममता जी के अलावा कुछ क्षेत्रीय नेता भी हैं, जिनकी प्रधानमंत्री बनने की मंशा है।’

विपक्ष की रैली विरोधाभासों का सम्मेलन : भाजपा 
भाजपा ने विपक्षी रैली को, ‘स्वहित एवं परस्पर विरोधी विचारधाराओं की रैली’ बताया और देश में अगली सरकार बनाने का भरोसा जताया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में रैली को मोदी विरोधी अभियान करार दिया और कहा कि पार्टी ऐसे कार्यक्रमों से डरती नहीं है।

रूड़ी ने कहा, ‘न जाने एकता को कहां खतरा है। ममता इसे एकजुट भारत कह रही हैं लेकिन हम स्पष्ट तौर पर इसे एक विभाजित नेतृत्व के तौर पर देखते हैं। यह विरोधाभासों एवं संघर्ष का सम्मेलन है। वे नए मोर्चे की बात करते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कोई दूसरा या तीसरा मोर्चा भी है।’

ममता पर जमकर बरसे भाजपा नेता

भाजपा महासचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि केवल नरेंद्र मोदी जी को हराने के लिए सभी भ्रष्ट नेता एकजुट हो गए हैं और हां यह बात भी सच है कि पूरा भारत इन भष्ट्र नेताओं और राष्ट्र विरोधी नेताओं को हराने के लिए मोदी जी के साथ मजबूती से खड़ा है।

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो  ने कहा कि यह भ्रष्ट नेताओं की एकजुटता की रैली है और कोलकाता आज फिर पाखंड  के एक और अध्याय का गवाह बनेगा। निजी हितों के लिए राजनीतिक दलों का यह एक बहुत ही अपवित्र गठबंधन है। तृणमूल के पास रैली करने के लिए तो विशाल धनराशि है लेकिन राज्य की जनता के वास्ते कुछ नहीं है। राज्य की जनता इस बात को अच्छी तरह समझती है कि ममता दीदी ने बड़े पोस्टरों के अलावा उन्हें कुछ और नहीं दिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से फर्जी है। वह भाजपा को नहीं हरा सकते हैं क्योंकि इसमें शामिल कई नेता खुद अगला प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। यह तो एकता का दिखावा है। भाजपा के पास सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। हमारे विपक्ष के पास लीडर नहीं है, उनके पास सिर्फ डीलर हैं।

बलिया ख़बर

Recent Posts

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

3 days ago

4 days ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

6 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में अटल जयंती व क्रिसमस उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…

1 month ago