बलिया के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाने और आवागमन की सुविधा बढ़ाने के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार काम कर रहा है। इसी के तहत अब 81 स्थानों पर लघु सेतु की कार्ययोजना विभाग ने तैयार की है। जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव के बाद तैयार हुई इस कार्ययोजना के तहत 107.61 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासल से स्वीकृति मिलते ही यह कार्य शुरु हो जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के शुरु होने से ग्रामीणों को काफी ज्यादा सुविधाएंं मिलेंगी। इससे ग्रामीण आसानी से बिना किसी परेशानी के आवागमन कर सकेंगे। अभी नदी-नालों पर बने पुराने लघु सेतुओं और स्पानों के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में काफी ज्यादा परेशानी होती है। खासकर खेती करने वाले किसानों को काफी ज्यादा परेशानी होती थी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की परेशानी को समझते हुए अपनी ओर से अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्थित क्षतिग्रस्त लघु सेतुओं और स्पानों के लिए प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी को दिया गया था। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड की ओर से विधानसभा रसड़ा, सिकंदरपुर और बेल्थरा रोड में विभिन्न मार्गों पर स्थित नालों पर बनाए जा रहे 81 लघु सेतुओं (पुलिया), स्पान, एप्रोच रोड बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।
अब इस कार्ययोजना को तैयार करने के बाद इसी स्वीकृति मिलने के बाद मुख्यालय भेजा गया है। जैसे ही मुख्यालय से इसे पास किया जाएगा इसके बाद इसे डीपीआर पीडब्ल्यूडी की ओर से तैयार किया जाएगा। और लघु सेतुओं का निर्माण किया जाएगा।
बलिया में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की घटना सामने आने के बाद पुलिस…
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…