बलिया। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को यूपी के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों का निजी स्टाफ बताकर ठगी करते थे। आरोपियों में बलिया का भी एक युवक शामिल है। जो अपने दो साथियों के साथ मिलकर लाखों की ठगी कर चुका है।
आरोपियों में बलिया का युवक शामिल- आरोपियों की पहचान बलिया निवासी राम व्यास उर्फ गुड्डू सिंह, जौनपुर निवासी शैलेश यादव और मऊ निवासी आदित्य श्रीवास्तव के रूप में हुई है। जो वर्तमान में राजधानी लखनऊ में रह रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, तीनों को एक खुफिया इनपुट के बाद लखनऊ के विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने उनके खिलाफ विभूति खंड पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
लाखों का लगाया चूना- एसटीएफ ने बताया कि तीनों निजी कर्मचारी या मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के करीबी सहयोगी के रूप में पेश करते थे और सरकारी नौकरी का वादा करते थे। आरोपी ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी की आरोपी कई युवाओं के संपर्क में थे और उनमें से कई से सरकारी नौकरी का वादा कर पैसे लिए थे। आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन से उनके ऑपरेशन के बारे में अधिक जानकारी ली जा रही है।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…