वोट पड़ने के बाद पता चल जायेगा कौन सांप है कौन छछूंदर: अखिलेश यादव

फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रचार के लिए इलाहाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपने भाषण के दौरान सीएम अखिलेश ने ना सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया बल्कि फूलपुर के उपचुनाव को देश का सबसे निर्णायक चुनाव होने की बात भी कही।

शुक्रवार को इलाहाबाद के शांतिपुरम में अपनी चुनावी सभा के लिए पहुंचे अखिलेश यादव ने अपने भाषण में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फूलपुर का उपचुनाव उत्तर प्रदेश का एक निर्णायक उपचुनाव है। उन्होंने कहा कि इस सीट पर बीजेपी के लोग अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे है, लेकिन सच्चाई यह है कि पार्टी ने 2014 और 2017 के चुनाव में किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है।

‘सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया’
योगी सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं सरकार के किये वादे गिनाना शुरू करूंगा तो यह लिस्ट वोट पड़ने तक भी खत्म नहीं होगी, लेकिन सच यह है कि वर्तमान सरकारों ने चुनाव के पहले किया एक भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है। प्रदेश ने किसानों का कर्ज माफ हुआ है और ना उनकी आय दोगुनी हो सकी है। इसके अलावा तमाम किसान लगातार आत्महत्या भी कर रहे हैं। इन सब के बीच भी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है।

‘किसी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया’
अखिलेश ने कहा कि हमनें सत्ता में रहते जब एक्सप्रेस वे बनाया तो यह कभी नहीं देखा कि हम बैकवर्ड हैं। हमारा काम फॉरवर्ड है और हमनें सरकार में रहते हुए लैपटॉप वितरण जैसी किसी योजना में भी कोई भेदभाव नहीं किया, लेकिन बीजेपी के लोगों ने आते ही बैकवर्ड और फॉरवर्ड की राजनीति शुरू कर दी। इसके बाद जब बीएसपी ने हमें समर्थन दिया तो बीजेपी ने कहा कि यह सांप और छछूंदर का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि कौन सांप है और कौन छछूंदर यह सब वोट पड़ने के बाद पता चल जाएगा।

‘धर्म और जाति के नाम पर नहीं की राजनीति’
हमने जाति और धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की है लेकिन बीजेपी के लोग इसी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वो कहते हैं कि लाल झंडा हट गया और अब हम लाल टोपी को भी हटा देंगे। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारे और उनके खून का रंग भी लाल है और यह क्रांति का रंग है ऐसे में वह इसके वजूद को कैसे मिटा पाएंगे।

फूलपुर की सीट पर थमा चुनाव प्रचार
बता दें कि इलाहाबाद की जिस फूलपुर सीट पर अखिलेश यादव चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे वहां 11 मार्च को मतदान किया जाना है। डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था, जिसके चलते अखिलेश ने शांतिपुरम में अपनी सभा आयोजित की थी। अखिलेश की रैली के बाद इस सीट पर शुक्रवार शाम चुनाव प्रचार अभियान की समाप्ति की घोषणा कर दी गई है।

बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया की रसड़ा पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत रसड़ा पुलिस…

16 hours ago

बलिया में भीषण सड़क हादसा: शादी से लौटते समय जीप और डंपर की टक्कर, एक की मौत, छह घायल

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर आई…

17 hours ago

बलिया में जीप और डंपर में भीषण टक्कर, साली की शादी से लौट रहे जीजा की मौत, 5 घायल

बलिया के एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड-परसिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा…

2 days ago

बलिया में पुलिस ने कृषि मंडी अधिकारी और उनके परिवार पर दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

बलिया की बांसडीह कोतवाली पुलिस ने उप निदेशक (निर्माण) कृषि मंडी मुंडेरा प्रयागराज और उनके…

2 days ago

बलिया के पुलिस इंस्पेक्टर ने रोजेदार को दिया हेलमेट, सिखाई सुरक्षा और अनुशासन की अहमियत

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…

3 days ago

स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी के योगदान और उनके जीवन के आदर्शों को सच्ची श्रद्धांजलि

मुजौना के पूर्व प्रधान श्री धर्मजीत सिंह जी (पति – स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी) बताते…

3 days ago