बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस प्रशासन में एक महत्वपूर्ण फेरबदल किया है, जिसमें 14 प्रभारी निरीक्षकों और 10 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन प्रशासनिक संरचना को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए किए गए हैं।
मुख्य बदलावों में बैरिया थाने की जिम्मेदारी अब राकेश सिंह को सौंपी गई है, जबकि सुखपुरा थाने का प्रभार रामायण सिंह को दिया गया है। इसके अतिरिक्त, दुबहड़ से राकेश सिंह को बैरिया, उभांव से विपिन सिंह को रसड़ा, और रसड़ा से रत्नेश सिंह को गड़वार भेजा गया है। महिला सहायता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी अब अनीता सिंह को सौंपी गई है, वहीं साइबर थाने का प्रभार अंशुमान सिंह यदुवंशी को दिया गया है।
आपातकालीन अपराध नियंत्रण के लिए भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। एसओजी प्रभारी संजय सिंह को अपराध शाखा में भेजा गया है, जबकि डीसीआरबी की जिम्मेदारी बृजमोहन सरोज को सौंपी गई है। न्यायालय सुरक्षा का प्रभार सुनील चंद तिवारी को सौंपा गया है।
इसके अलावा, थाना स्तर पर भी महत्वपूर्ण स्थानांतरण हुए हैं, जैसे कि रेवती से चितबड़ागांव, चितबड़ागांव से रेवती और हल्दी से दुबहड़। पाक्सो सेल की जिम्मेदारी अब अखिलेश चंद पांडेय को दी गई है। इस व्यापक फेरबदल का उद्देश्य पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता को बढ़ाना और अपराध नियंत्रण में सुधार लाना है।
श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा संचालित 'THE UDDAN' नि:शुल्क पाठशाला की एक और शाखा का…
बलिया जनपद के सिकंदरपुर क्षेत्र स्थित बिच्छी बोझ गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा…
लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 अप्रैल तक महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में…
बलिया जिले में प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली जब जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के आदेश…
बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र स्थित टुटवारी गांव में गुरुवार की शाम अचानक बदले…
बलिया के बेल्थरा रोड क्षेत्र के रुपवार भगवानपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई…