बलियाः श्रम विभाग ने दुकान पर काम करने वाले श्रमिक पुत्रों को वजीफा देने का निर्णय लिया है। श्रमिक पुत्रों को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरुस्कार छात्रवृत्ति योजना का लाभ भी मिल सकेगा। विभाग के इस निर्णय के बाद श्रमिकों ने खुशी जताई है।
योजना का लाभ पाने के लिए श्रमिक पुत्रों के 10वीं व 12वीं में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। योग्य छात्र विभाग की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक जिले के कुल 4330 श्रमिकों को योजना का लाभ मिलेगा। जिले में रदिस्टर्ड दुकानों व मॉल की संख्या 1835 है। इसमें नगरपालिका व नगर पंचायत मिलाकर 433 दुकानों पर 10 से अधिक संख्या में श्रमिक कार्य करते हैं। जो योजना से लाभंवित होंगे।
श्रम विभाग का उद्देश्य है कि अल्प वेतन में परिवार का भरण-भोषण करने वाले श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा मिले। सबको शिक्षा, सबको ज्ञान दिए जाने की मंशा से विभाग का कर रहा है। वहीं हर श्रमिक तक योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए विभाग के द्वारा श्रमिकों को जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा भी ॐ श्रम विभाग की महादेवी वर्मा पुस्तक योजना और एपीजे अब्दुल कलाम •प्राविधिक शिक्षा योजना के तहत छात्रों को पुरस्कार राशि पढ़ाई-लिखाई के लिए दिये जाने का प्राविधान है।
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…