क्या तीसरे SP कर पाएंगे रिटायर्ड फौजी हत्याकांड का खुलासा- दिनदहाड़े घर में घुस कर हुई थी हत्या

बलिया। अच्छी पुलिसिंग व्यवस्था की ढौंस जमाने वाली प्रदेश की योगी सरकार के लिए बलिया का यह घटनाक्रम सच का आईना है। बीते नवंबर 2020 में शुक्रवार की देरशाम घर में घुसकर हुई रिटायर्ड फौजी की हत्या का खुलासा करने में आज तक  पुलिस नाकाम है। जबकि इसमें तुरंत खुलासे की बात तत्कालीन एसपी देवेंद्र नाथ ने भी कही थी, इसके बाद बलिया एसपी की कमान संभाले एसपी डा. विपिन टाडा भी बहुत हाथ पैर मारे, लेकिन नतीजे तक नहीं पहुंच सकें। अब नए एसपी राजकरण नैय्यर से फौजी की बेवा को बहुत सारी उम्मीदें हैं। अब देखना यह है कि एसपी नैय्यर कब तक मामले का खुलासा कर पाते हैं।

ज्ञात हो कि बीते नवंबर 2020 में दिन शुक्रवार समय शाम के वक्त घर में घुसकर रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी गई थी। मूल रुप से जलालपुर निवासी 57 वर्षीय रमेश प्रताप सिंह का शव घर के लॉन में पड़ी मिली। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर में कोहराम मच गया था। इस घटना के पीछे के कारणों की तलाश में पुलिस वारदात के बाद से ही जुटी हुई है। बताया जाता है कि नौ सेना से रिटायर होने के बाद रमेश जलालपुर में ही एनएच 31 के किनारे मोटर पार्ट्स की दुकान चलाते थे। उन्होंने कुछ साल पहले गांव से सटे न्यू बहेरी में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। उनके दो पुत्रों में बड़ा मुकेश सिंह बाहर रहता है, जबकि छोटो रुपेश वाराणसी गया हुआ था।

घर में मौजूद रमेश की पत्नी शीला शाम को मंदिर पूजा करने चली गयीं। कुछ देर बाद वह लौटी तो पति गायब थी। उन्हें लगा कि आसपास ही कहीं गये होंगे और थोड़ी देर में वापस आ जायेंगे। काफी देर बाद तक जब वह नहीं लौटे तो शीला तलाश करने लगी। इसी बीच रात के करीब साढ़े 10 बजे उनकी नजर लॉन में पड़ी जहां पर रमेश जमीन पर औंधे मूंह गिरे हुए थे। उन्होंने आवाज देकर कुछ और लोगों को बुलाया। सभी नजदीक पहुंचे तो रमेश की मौत हो चुकी थी। उनके गले पर धारदार हथियार से किये गये हमले का जख्म मौजूद था। इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घटनास्थल की छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था।

घटना के तुरंत बाद तत्कालीन एसपी देवेंद्र नाथ भी मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द खुलासा करने का वादा किया था, लेकिन कर नहीं पाए, फिर उसके बाद एसपी का तबादला हो गया था। इसके बाद चार्ज संभाले एसपी डा. विपिन टाडा से बहुत उम्मीद थी, लेकिनन अफसोस उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ऐसे में नवागत एसपी राजकरण नैय्यर से बेवा को बहुत सारी उम्मीदें हैं। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने इस मामले पर कहा कि पुराने सारे मामलों का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमेें भी गठित की जा रही है। पुलिसिंग व्यवस्था को और भी ज्यादा दुरूस्त की जाएगी।

बलिया ख़बर

Recent Posts

उत्सर्ग व गोंदिया एक्सप्रेस ठहराव पर खुशी, लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…

3 hours ago

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

3 days ago

4 days ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

6 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago