क्या उपेंद्र तिवारी के समर्थकों पर वोट के लिए पैसा बांटने के विरोध में हमला हुआ?

बलिया के फेफना विधानसभा क्षेत्र में मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र तिवारी के समर्थकों के काफिले पर हमले की खबर सामने आई है। उपेंद्र तिवारी के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने फेफना में प्रचार के दौरान उन पर हमला कर दिया। हमले में एक चार पहिया गाड़ी का शिशा भी टूट गया है। इस मामले में एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है। तो वहीं भाजपा समर्थकों और विपक्ष अपनी-अपनी तरह से इस हमले को रंग-रूप दे रहे हैं।

फेफना से भाजपा विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। उपेंद्र तिवारी ने एक मीडिया चैनल की खबर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “आज फेंफना विधानसभा क्षेत्र में मेरे भाई पर कुछ अराजक तत्वों ने जानलेवा हमला किया है। इन अराजक तत्वों के कृत्य मुझे मेरे क्षेत्र की जनता की सेवा करने से नहीं रोक पाएंगे। मैं दिन रात-मेरे क्षेत्र की देवतुल्य जनता की सेवा करता रहूंगा।”

उपेंद्र तिवारी का फेसबुक पोस्टउपेंद्र तिवारी का फेसबुक पोस्ट

उपेंद्र तिवारी का फेसबुक पोस्ट

दूसरी ओर अभिषेक कुमार चौधरी नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “अभी-अभी फेफना विधानसभा अंतर्गत नगीना नगर (वैना) की हरिजन बस्ती में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वोट के लिए पैसा बांटा जा रहा था। जिसे गांव वासियों द्वारा नाकाम कर दिया गया है।”

इस मामले में तीसरा बयान भाजपा के बागी नेता मुन्ना बहादुर की ओर से आया है। मुन्ना बहादुर ने फेसबुक पर ही इस हमले पर कई व्यंगात्मक पोस्ट किए हैं। मुन्ना बहादुर ने एक पोस्ट में लिखा है कि “वोट के लिए पैसा बांटते हुए किसकी पिटाई हुई है?” दूसरे पोस्ट में मुन्ना बहादुर लिखते हैं कि “मित्रों पाखंडी से सावधान। अपनी राजनीति चमकाने के लिए और चुनाव जीतने के लिए यह कुछ भी कर सकता है। इसके पास कोई मुद्दा नहीं है।”

मुन्ना बहादुर का फेसबुक पोस्ट

मामला क्या है?

बयानों के जंजाल से बाहर आइए। अब पूरे मामले को सीधी रेखा में समझाते हैं। फेफना में उपेंद्र तिवारी के समर्थक प्रचार कर रहे थे। फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में कई लोगों को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि “आप लोग पैसा बांट रहे हैं।” जिस पर कुछ लोग कैमरा बंद करने के लिए भी कहते हैं। कैमरा बंद करने को लेकर ही वहां मौजूद लोगों और भाजपा समर्थकों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। जिसके बाद ये वारदात हुई। भाजपा समर्थकों ने वाहन पर हमले की तस्वीर भी शेयर की है।

इस मामले को लेकर उपेंद्र तिवारी गुट का आरोप है कि सपा समर्थकों ने ये हमला किया है। जबकि दूसरी ओर से कहा जा रहा है कि उपेंद्र तिवारी के समर्थक गांव में वोट के लिए पैसा बांटने पहुंचे थे। जिसका गांव वालों ने विरोध किया। साथ ही पैसे बांटने का वीडियो बनाने लगे। जिसे लेकर गांव वालों और उपेंद्र तिवारी के समर्थकों में विवाद बढ़ गया।

इस मामले में थाना प्रभारी फेफना ने कहा है कि “डोर टू डोर कैम्पेनिंग के दौरान कुछ लोगों में झड़प हुई। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया गया। प्राप्त तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।” देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या सच्चाई सामने आती है। साथ ही पुलिस किन लोगों पर कार्रवाई करती है? फिलहाल उपेंद्र तिवारी इसे चुनाव में सहानुभूति के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। तो वहीं विरोधी दल के नेता इसे उपेंद्र तिवारी के खिलाफ मुद्दा बनाने में जुटे हैं।

Akash Kumar

Recent Posts

बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन

गर्मियों की छुट्टियों में अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए एक…

13 hours ago

बलिया में कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड केस को लेकर उतरे सड़कों पर, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा…

14 hours ago

बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!

बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम आम डरिया में दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है।…

19 hours ago

बलिया के बेल्थरारोड में श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘THE UDDAN’ नि:शुल्क पाठशाला की एक और शाखा का भव्य शुभारंभ

श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा संचालित 'THE UDDAN' नि:शुल्क पाठशाला की एक और शाखा का…

3 days ago

बलिया के सिकंदरपुर में सांप के काटने से मासूम की मौत, गांव में छाया मातम

बलिया जनपद के सिकंदरपुर क्षेत्र स्थित बिच्छी बोझ गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा…

3 days ago

बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते

लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 अप्रैल तक महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में…

3 days ago