बलिया क्रांति मंच के तत्वाधान में एनसीसी मोड़ से बलिया पार्क इन होटल तक सड़क के दोनों तरफ होने वाले नाले तथा सड़क के निर्माण में घोर अनियमितता और लेट लतीफी के विरुद्ध जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। आज क्रांति मंच के साथियों ने कहा कि 55 करोड़ के इस कार्य को 2017 में ही पूरा होना था लेकिन यह कार्य 2023 आ गया लेकिन अभी भी अधूरा है ।
पी डब्लू डी, बिजली विभाग और प्रशासन के अधिकारी इस क्षेत्र की सभी कॉलोनी में होने वाले जल जमाव और टूटी फूटी सड़क और लगातार हो रहे जाम से आंख चुरा कर भागते नजर आते हैं। पूर्व में धरना प्रदर्शन आदि करने के बाद नाला का निर्माण शुरू तो हुआ लेकिन जगह-जगह नाली टेढ़ी है, कहीं ऊंची है , कहीं नीची है, कहीं बनी है , कहीं नहीं बनी है । लेकिन आज तक यह नाला तथा सड़क निर्माण पूरा नहीं हो पाया है।
सबसे ज्यादा हास्यास्पद बात यह है कि नाले का निरीक्षण करते जिलाधिकारी महोदय भी लगातार नजर आते हैं , बलिया से विधायक परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह जी भी फोटो खिंचवाते नजर आते हैं लेकिन फिर भी नाला पूरा नहीं हो पा रहा है, सड़क नहीं बन पा रही है । यह बता रहा है कि सिस्टम चरमरा गया है।
मंत्रियों की अधिकारी नहीं सुन रहे हैं और अधिकारी जनता की नहीं सुन रहे हैं। इसलिए अब आवास विकास, श्री राम विहार कॉलोनी, हरपुर , कल्पना कॉलोनी , विवेकानंद कॉलोनी, महादेव कॉलोनी, तिखमपुर, परिखरा आदि कालोनी तथा ग्राम सभाओं के लोगों ने मिलकर तय किया है कि अब सीधे लड़ा जाएगा, आंदोलन किया जाएगा और जब तक यह नाला बन नहीं जाएगा तब तक आंदोलन को अनवरत चलाते रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमारे घरों का पानी उसे नाल तक पहुंचे और कॉलोनियों को जल जमाव से मुक्ति मिले और चलने के लिए अच्छी सड़क मिले। आज जिलाधिकारी महोदय को दो सप्ताह का समय दिया गया है यदि काम शुरू नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ हो जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में जयश मिश्रा ,विनय सिंह,सुशांत राज भारत,राजेश सिंह,चंदन पांडे,भोला सिंह,गणेश चौबे,अभय सिंह,,ज़ाकिर हुसैन, अवनीश शुक्ला,प्रवीण सिंह ,राजवंत सिंह,प्रोफेशनल फूलबदन सिंह, कप्पू तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डब्लू सिंह, अनील सिंह आदि मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत रसड़ा पुलिस…
उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर आई…
बलिया के एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड-परसिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा…
बलिया की बांसडीह कोतवाली पुलिस ने उप निदेशक (निर्माण) कृषि मंडी मुंडेरा प्रयागराज और उनके…
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
मुजौना के पूर्व प्रधान श्री धर्मजीत सिंह जी (पति – स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी) बताते…