बलिया क्रांति मंच के तत्वाधान में एनसीसी मोड़ से बलिया पार्क इन होटल तक सड़क के दोनों तरफ होने वाले नाले तथा सड़क के निर्माण में घोर अनियमितता और लेट लतीफी के विरुद्ध जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। आज क्रांति मंच के साथियों ने कहा कि 55 करोड़ के इस कार्य को 2017 में ही पूरा होना था लेकिन यह कार्य 2023 आ गया लेकिन अभी भी अधूरा है ।
पी डब्लू डी, बिजली विभाग और प्रशासन के अधिकारी इस क्षेत्र की सभी कॉलोनी में होने वाले जल जमाव और टूटी फूटी सड़क और लगातार हो रहे जाम से आंख चुरा कर भागते नजर आते हैं। पूर्व में धरना प्रदर्शन आदि करने के बाद नाला का निर्माण शुरू तो हुआ लेकिन जगह-जगह नाली टेढ़ी है, कहीं ऊंची है , कहीं नीची है, कहीं बनी है , कहीं नहीं बनी है । लेकिन आज तक यह नाला तथा सड़क निर्माण पूरा नहीं हो पाया है।
सबसे ज्यादा हास्यास्पद बात यह है कि नाले का निरीक्षण करते जिलाधिकारी महोदय भी लगातार नजर आते हैं , बलिया से विधायक परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह जी भी फोटो खिंचवाते नजर आते हैं लेकिन फिर भी नाला पूरा नहीं हो पा रहा है, सड़क नहीं बन पा रही है । यह बता रहा है कि सिस्टम चरमरा गया है।
मंत्रियों की अधिकारी नहीं सुन रहे हैं और अधिकारी जनता की नहीं सुन रहे हैं। इसलिए अब आवास विकास, श्री राम विहार कॉलोनी, हरपुर , कल्पना कॉलोनी , विवेकानंद कॉलोनी, महादेव कॉलोनी, तिखमपुर, परिखरा आदि कालोनी तथा ग्राम सभाओं के लोगों ने मिलकर तय किया है कि अब सीधे लड़ा जाएगा, आंदोलन किया जाएगा और जब तक यह नाला बन नहीं जाएगा तब तक आंदोलन को अनवरत चलाते रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमारे घरों का पानी उसे नाल तक पहुंचे और कॉलोनियों को जल जमाव से मुक्ति मिले और चलने के लिए अच्छी सड़क मिले। आज जिलाधिकारी महोदय को दो सप्ताह का समय दिया गया है यदि काम शुरू नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ हो जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में जयश मिश्रा ,विनय सिंह,सुशांत राज भारत,राजेश सिंह,चंदन पांडे,भोला सिंह,गणेश चौबे,अभय सिंह,,ज़ाकिर हुसैन, अवनीश शुक्ला,प्रवीण सिंह ,राजवंत सिंह,प्रोफेशनल फूलबदन सिंह, कप्पू तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डब्लू सिंह, अनील सिंह आदि मौजूद रहे।
नई दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती के…
बलिया जनपद की सदर तहसील के अंतर्गत बेलहरी परियोजना के दो आंगनवाड़ी केंद्रों—बजरहा और रेपुरा—में…
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अप्रैल को बलिया का…
कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित बिनानी भवन में आगामी 4 से 6 मई तक आध्यात्मिक…
उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह झुलसाने वाली गर्मी के बाद अब लू की तीव्रता में…
सिकंदरपुर तहसील के चंदायर गांव में 23 अप्रैल की रात को अचानक लगी आग ने…