बलिया। जिले में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के कुल 17 ब्लाकों में निर्वाचन कराया जाना है।इस चुनाव में दो तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां एक तरफ 17 में से 8 ब्लॉकों में निर्विरोध निर्वाचन तय है वहीं दूसरी ओर शेष 9 ब्लॉकों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। जिन ब्लॉकों में निर्विरोध निर्वाचन होना तय माना जा रहा है उनमें 6 ब्लाकों में सिंगल नामांकन पत्र दाखिल किया गया है जबकि 2 ब्लाकों में प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं।
बैरिया में मधु सिंह, बेरूरबारी में भोला सिंह,दुबहड़ में रीता सिंह, गढ़वाल में अतुल प्रताप सिंह, मुरली छपरा में कन्हैया सिंह तथा 15 में राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा यह कल नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। वहीं, शुक्रवार को चिलकहर में बसपा समर्थित प्रत्याशी छोटेलाल राम ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिससे सपा समर्थित आदित्य गर्ग का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। इसी प्रकार सिकंदरपुर के नवानगर ब्लॉक में निर्दल प्रत्याशी शौकत अली के नामांकन वापस लेने से भाजपा समर्थित उम्मीदवार पूर्व सांसद स्वर्गीय जगन्नाथ चौधरी के पुत्र केशव चौधरी का रास्ता
भी साफ हो गया है। अतः इन आठ ब्लाॅको में निर्विरोध निर्वाचन स्पष्ट हो गया है। लेकिन बाकी के 9 ब्लाकों में प्रत्याशियों के बीच कांटे की जंग है सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरे हैं। इनमें सर्वाधिक प्रत्याशी स्वभाव से हैं। सुहाग के 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है जबकि रसड़ा से तीन, बांसडीह से दो,नगरा से तीन,मनियर से तीन, रेवती से दो, बिलहरी से दो,हनुमानगंज से दो तथा सीयर से 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ब्लॉक मुख्यालयों पर पुलिस की चौकस व्यवस्था की गई है।
मतदान के दौरान प्रवेश द्वार पर तलाशी लेने के साथ ही मतदान स्थल पर अनावश्यक लोगों के प्रवेश को भी प्रतिबंधित किया गया है। इसके अतिरिक्त मतदान परिषर में मोबाइल लेकर जाना भी वर्जित है। ग़ौरतलब है कि मतदान एवं मतगणना के संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान वीडीओग्राफी की जायेगी।
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…