बलिया। उत्तरप्रदेश में प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत पुराने स्कूलों को नया रूप देकर उन्हें मॉडल बनाना है। साथ ही बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जाएगा। उत्तर प्रदेश में योजना के लिए कुल 1753 विद्यालयों का चयन हुआ है। जिसमें बलिया के 32 स्कूल शामिल हैं। बीएसए मणिराम सिंह ने बताया कि पीएम श्री योजना में चयनित विद्यालयों को मॉडल बनाते हुए आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी। प्रति विद्यालय डेढ़ से दो करोड़ रुपये की फंडिंग सरकार करेगी।
बलिया के इन स्कूलों का चयन- सनबीम स्कूल, कम्पोजिट विद्यालय सिकंदरपुर, कम्पोजिट विद्यालय सोनाडीह, कम्पोजिट विद्यालय शिवन राय, कम्पोजिट विद्यालय मिड्ढा, कम्पोजिट जेएचएस डिहवां, कम्पोजिट जेएचएस परसियां, कम्पोजिट विद्यालय सरयां डीहू भगत, कम्पोजिट विद्यालय पकवाइनार, कम्पोजिट विद्यालय बकवां, कम्पोजिट जेएचएच तालबपुर, कम्पोजिट विद्यालय भरखरा, कम्पोजिट विद्यालय बिच्छी बोझ, कम्पोजिट विद्यालय का चयन हुआ।
इसके साथ ही चयनित स्कूलों में भगवानपुर, कम्पोजिट विद्यालय आसचौरा, कम्पोजिट विद्यालय टोला गंगा पांडेय, कम्पोजिट विद्यालय छितौनी, कम्पोजिट विद्यालय विसौली, कम्पोजिट विद्यालय हथौज, कम्पोजिट विद्यालय पांडेयपुर, कम्पोजिट विद्यालय बलेसरा, प्रावि प्रधानपुर, प्रावि उस्सा, प्रावि श्रीनगर नं. एक, प्रावि सिसोटार नं. एक, प्रावि नरहीं नं. एक, कम्पोजिट विद्यालय हल्दी, प्रावि मल्हुआं, प्रावि अमृतपाली, प्रावि बसुदेवा, प्रावि शेरवां कला, प्रावि सोनवानी नं. एक शामिल है।
बता दें पुराने विद्यालयों को नया स्वरूप देकर उन्हें मॉडल बनाने और बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए पीएम श्री योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री ने 5 सितम्बर 2022 यानि टीचर्स-डे के दिन की थी। अब योजना के तहत काम किया जाएगा।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…