बलिया

बलिया पुलिस के 2 सिपाहियों ने पैसे लेकर आरोपी को छोड़ा, दोनों लाइनहाजिर

बलिया पुलिस के दो सिपाहियों पर पैसे लेकर आरोपी को छोड़ने के आरोप लगे हैं। इन दोनों सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है। वहीं अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

सुखपुरा थाना क्षेत्र के नगरी गांव की घटना है। जहां एक युवक को चोरी के संदेह में पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में रखे गये आरोपी को थाने के कारखास सिपाही जयप्रकाश कनौजिया और मुंशी सुनील यादव ने पैसा लेकर छोड़ दिया। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने पुलिस अधीक्षक एस. आनंद से कर दी।

इस मामले को लेकर एसपी ने सीओ सिटी को जांच के निर्देश दिए और दोनों सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे प्रकरण की गहराई से छानबीन करने का भी निर्देश दिया है। इस सम्बंध में सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय का कहना है कि सुखपुरा थाने के दो सिपाहियों के खिलाफ शिकायत मिली थी। उसके आधार पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

बता दें कि पिछले महीने ही पुलिस अधिकारियों ने रिश्वत में सोने की अंगूठी मांगने के आरोप में रसड़ा के दक्षिणी चौकी प्रभारी एसके प्रजापति को निलंबित किया था।

इधर बांसडीहरोड में फर्जी बंधपत्र के आधार पर जमानत लेने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ 2 जमानतदारों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि एक गांव की रहने वाली पीड़िता की ओर से कुछ दिनों पहले मोती नगर (मंडी गेट) परिखरा निवासी मनीष कुमार के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने एफआईआर करने के बाद आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया।

पीड़िता का कहना है कि कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट ने मनीष की जमानत अर्जी को मंजूर कर एक लाख रुपये के बंधपत्र पर रिहा करने का आदेश दिया। इसके बाद उसे जेल से रिहा कर दिया। पीड़िता का कहना है कि जब मैने तहसील में जाकर बंध पत्र के बारें में जानकारी ली तो तहसीलदार कार्यालय के लिपिक ने बताया कि इस तरह कोई बंध पत्र न तो मिला है और न ही सत्यापन किया गया है। उसने दस्तावेज पर तहसीलदार के हस्ताक्षर के होने की बात को इनकार कर दिया।

इसके बाद पीड़िता ने एसीजेएम प्रथम के यहां परिवाद दाखिल कर पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी के साथ ही दोनों जमानतदारों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस का कहना है कि आदेश के बाद केस दर्ज कर लिया गया है।

Rashi Srivastav

Recent Posts

बलिया के चिलकहर में अराजक तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा, पुलिस बल तैनात

बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…

19 hours ago

बलिया में मानक पूर्ण करने वाले स्कूल ही बनाए जाएंगी बोर्ड परीक्षा के केंद्र

बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…

20 hours ago

बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक

बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…

2 days ago

बलिया के बेल्थरारोड से 53 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…

5 days ago

बलिया में पशु मेला गुलज़ार, देखिए ददरी मेले का पूरा कार्यक्रम

बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था…

1 week ago

बलिया में रेवती रेलवे स्टेशन को स्टेशन का दर्जा देने के लिए हुआ जोरदार प्रदर्शन

बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए एक…

1 week ago