बलिया स्पेशल

जनपद में आग ने जमकर मचाई तबाही, दो दर्जनों परिवार का छीना आशियाना

बलिया.
कोरोना के खौफ और लॉक डाउन के बीच जनपद में आग भी जमकर ताडंव मचा रही है. पिछले 24 घंटे अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी में जहां दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो गई. वहीं बड़े पैमाने में गेहूं की फसल को आगोश में लेकर संबंधित किसानों की कमर तोड़ दी. आग ने कटान पीड़ितों को भी नहीं बख्शा और जैसे-तैसे जिंदगी गुजार रहे बैरिया थाना क्षेत्र के दुबे छपरा ढाले पर बसे कटान पीड़ितों की झोपड़ियों में गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लगने से दर्जनों परिवार एक बार फिर से बेघर हो गए.

आग की भेंट चढ़ी दर्जनों झोपड़ियां, आठ परिवार हुए बेघर
बांसडीह.
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा में दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग आधा दर्जन मड़हे जलकर राख हो गए. सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव के हरिजन बस्ती में दोपहर लगभग एक बजे अचानक आग लग गयी. जिसमे सुदर्शन पत्नी सिंगसन, संजय पुत्र सुदर्शन, चम्पा देवी पत्नी चन्द्रदीप, सुधादेवी पत्नी धनन्जय, जेठू पुत्र रामप्रसाद की झोपड़ी जलकर राख हो गई. आग की लपटें देखकर इसकी सूचना किसी ने फायर स्टेशन को दी और अपने लोग नल से पानी लेकर आव बुझाने लगे. सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया. सूचना पर ही तुरन्त तहसीलदार गुलाबचन्द्रा भी मौके पर पहुंच कर अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की. भासपा उपाध्यक्ष पुनीत पाठक भी मौके पर पहुँचकर अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की. उधर कोतवाली क्षेत्र के नकहरा तिवारी में दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गयी. उस समय घर के लोग खेतो में काम करने गए थे. अगलगी में सत्यनारायण राजभर, परकलिया, राधा अनिल का सारा समान जलकर राख हो गया. आग की सूचना पर तहसीलदार गुलाबचन्द्रा अपने लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निपीड़ितों को जिलाधिकारी से प्राप्त राहत सामग्री प्रदान किया. इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत पाठक और आवाजे हिन्द के सुशांत राज भारत ने आटा, चावल, आदि राहत सामग्री प्रदान की.

न पहुंचा फायर ब्रिगेड न कोई जिम्मेदार अधिकारी
रामगढ़.
रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत नयी बस्ती दीघार में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी, अगलगी की इस घटना में दो परिवारों की चार रिहायशी झोपड़ियां व उसमें रखा दैनिक उपभोग के सारे सामान जलकर राख हो गयी. चीख-पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया. सबसे पहले बालेश्वर यादव के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगी, अभी कोई कुछ समझ पाते कि तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते बगल के दीन दयाल यादव के रिहायशी झोपड़ियों को भी अपनी आगोश में ले लिया. जिसके चलते उसमें रखा गेहूं, चावल, मसूर सहित साइकिल हजारों रुपए के सामान जलकर राख में तब्दील हो गई. अगलगी की इस घटना से दोनों परिवार कड़ाके की धूप में रहने को विवश हो गए पीड़ितों के सूचना देने के घंटों बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही नही पहुंची और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लेना मुनासिब समझा.

सिवाय आंसू बहाने के नहीं कोई चारा

रामगढ़. बाढ़ कटान से बेघर होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के दुबे छपरा ढाले पर झुगी झोपड़ियों में रह रहे कटान पीड़ितों पर गुरुवार के दिन अग्निदेव ने जमकर तांडव मचाया. जिसके चलते 13 परिवार के 26 रिहायशी झोपड़ियां व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गई. बैरिया थाना क्षेत्र के दुबे छपरा ढाले पर एनएच 31 के पटरियों पर डेरा डालकर रह रहे किशुन राम के झोपड़ी से अचानक आग की लपटें उठने लगी जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने विकराल रूप अख्तियार करतेहुए उदई छपरा निवासी टुनटुन तीयर, पार्वती देवी सकलदीप राम परशुराम तियर, संजीत तियर धनेजा तियर, लालू तियर, जैस तियर , नथुनि, सुनील , गुड़िया पत्नी भोला, सूरज, कंठे राम की रिहायशी झोपड़ियों को अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया. घंटो मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम किसी प्रकार आग पर काबू पाया.

अगलगी में डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल राख
सुखपुरा.
बृहस्पतिवार को करम्मर गांव में आग लगने से लगभग डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गयी. बताया जाता है कि गुरुवार को करम्मर गांव के अशोक सिंह के पके हुए गेहूं के खेत में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसके कारण श्री सिंह के लगभग डेढ़ एकड़ फसल जलकर बर्बाद हो गयी. संजोग अच्छा था कि आग लगने के समय हवा का वेग बहुत ही कम था, नहीं तो सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो जाति. आग लगते ही गांव के आसपास के लोग जुटकर आग पर काबू पा लिया नहीं तो आज माजरा कुछ और ही होता. खबर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आया था.

बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया के चिलकहर में अराजक तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा, पुलिस बल तैनात

बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…

12 hours ago

बलिया में मानक पूर्ण करने वाले स्कूल ही बनाए जाएंगी बोर्ड परीक्षा के केंद्र

बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…

13 hours ago

बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक

बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…

2 days ago

बलिया के बेल्थरारोड से 53 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…

5 days ago

बलिया में पशु मेला गुलज़ार, देखिए ददरी मेले का पूरा कार्यक्रम

बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था…

1 week ago

बलिया में रेवती रेलवे स्टेशन को स्टेशन का दर्जा देने के लिए हुआ जोरदार प्रदर्शन

बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए एक…

1 week ago