बलिया। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद अब एक और परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार और रविवार को टीजीटी यानि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी की लिखित परीक्षा के लिए जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
लापरवाही न हो, इसके लिए अधिकारी रखेंगे निगरानी- दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में सात अगस्त को कुल 6285 और आठ अगस्त को 6284 परीक्षार्थियों शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक करेंगे। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट व इतने ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए उड़ाका दल की तीन टीमें बनाई गई है, जिसमें छह अधिकारियों को जिलाधिकारी अदिति सिंह ने नियुक्त किया है। इनमें जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ब्रजेश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर गुलाब चंद्रा, उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह, इंटर कालेज चितबड़ागांव के प्रधानचार्य अतुल कुमार तिवारी, एसडीएम बांसडीह दुष्यंत मौर्या और एसडीएम बेल्थरारोड सर्वेश यादव शामिल हैं।
परीक्षा सेंटरों को तीन सेक्टर में बांटा गया– वहीं परीक्षा सेंटरों को तीन सेक्टरों में बांटा गया है। सेक्टर एक और तीन में तीन-तीन परीक्षा केंद्र तथा सेक्टर दो में चार परीक्षा केंद्रों को शामिल किया है। इसके अलावा, सदर तहसीलदार सदानंद सरोज को सेक्टर एक, सिकंदरपुर के तहसीलदार श्रवण कुमार राठौर को सेक्टर दो, बांसडीह के तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह को सेक्टर तीन, रसड़ा के तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह को सेक्टर चार और बेल्थरारोड के तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह को सेक्टर पांच का सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। साथ ही डीएम ने राजकीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 50 फीसदी कक्ष निरीक्षकों के अलावा 110 लेखपालों को बतौर कक्ष निरीक्षक तैनात किया, जो प्रत्येक केंद्रों पर 10 की संख्या में तैनात किए गए हैं।
टीजीटी परीक्षा को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी है। परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसको लेकर प्रशासन नज़र बनाए हुए हैं। वहीं कोरोना के इस दौर में आयोजित होने वाली परीक्षा में सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…