हम आज एक ऐसी मल्लिका कि बात करेंगे जसी यूरोप में पागल कहा जाता है वही कुछ लोग इसे इश्क कि एक आला तरीन मिसाल जानते है . ये वो मल्लिका है जिसे कुदरत ने दुनिया की बड़ी बड़ी बादशाही बिना किसी जद्दो जहद के अता की लेकिन ना उसे किसी बादशाहत कि चाहत थी ना किसी खजाने का लालच . इसकी ज़िन्दगी का महवर सिर्फ एक शख्स था जिसके खातिर मल्लिका ने अपनी हस्ती को फना कर दिया . ये कहानी है जोआना ऑफ़ कैसटाइल की . जिसे यूरोप में जोआना दी मैड यानी पागल जोआना भी कहा जाता है . ये वो पहली मल्लिका थी जिसने मुकम्मल स्पेन पर हुकूमत की . उसकी माँ एज़ाबिला ऑफ़ कैसटाइल और इसके बाप फ़रडीनेंट ऑफ़ एरोगोन कि शादी स्पेन से मुसलमानों के मुकम्मल खात्मे का सबब बनी .
इसकी माँ ही वो मुसलमान दुश्मन मल्लिका थी जिसने बज़ोरे तलवार से उन्दुलस यानी स्पेन से मुसलमानों का नामो निशान ही मिटा दिया लेकिन जसी सल्तनत पर हुकमरानी के खातिर मल्लिका ने हज़ारो मुसलमानों का क़त्ल किया इसकी पांच औलादों में से कोई भी इस तख़्त पर ना बैठ सका . चार इससे कब्ल ही मौत का शिकार हुए जबकि पांचवी औलाद यानी जोआना ऑफ़ कैसटाइल आतिश-ए-इश्क का शिकार हो कर पागल हुई .
आयी कुछ रौशनी डालने है जोआना ऑफ़ कैसटाइल कि ज़िन्दगी पर . जोआना 1479 ई. में पैदा हुई ये सुनहरे बालो वाली एक इन्तेहाई खूबसूरत लड़की होने के साथ साथ इन्तेहाई ज़हीनो फतींन भी थी . जोआना ऑफ़ कैसटाइल ने अपने दौर के बेहतरीन उस्तादों से तालीम हासिल की थी जबकि वो कई ज़बाने बोलने में भी महारत रखती थी . उसे शाही उस्तादों कि निगरानी में घुड़सवारी, मौसिकी और दीगर चीज़े सिखाई गयी . वो एक ऐसी लड़की थी जिसे यूरोप का हर लड़का अपनी मल्लिका बनाने का ख्वाब देखा करता .
जब वो 16 साल कि हुई तो इसकी शादी ऑस्ट्रिया के शहजादे फिलिप से तय कर दी गयी . इस नौजवान के खूबरू होने का अंदाजा आप इसको मिलने वाले ख़िताब से लगा सकते है . 22 हज़ार अफराद पर मुश्तमिल एक शाही बेड़ा इस शादी के लिए बेल्जियम रवाना हो गया . 3 महिना समुंदरी सफ़र करने के बाद ये काफिला फिलिप के मुल्क पंहुचा . जब जोआना और फ्लिप की पहली मुलाकात हुई तभी से ये दोनों एक दुसरे से मिलने के लिए तड़पने लगे . यूरोपीय जानकार के मुताबिक इनके बीच जिस्मानी ताल्लुकात पहले दिन हीओ कायम हो गये ….. आगे जानने के लिए निचे दी हुई विडियो देखें :
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…