बलिया में छात्रनेता से दुर्व्यवहार के मामले में शहर कोतवाल प्रवीण सिंह के निलंबन की मांग लगातार उठ रही है। कोतवाली की कथित गुंडागर्दी को लेकर छात्रों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और एडीएम सीमा पांडेय को ज्ञापन सौंपा, साथ ही कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद छात्रों का काफिला एसपी कार्यालय की ओर निकल पड़ा।
जहां अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी को ज्ञापन सौंपकर छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष धनंजय सिंह बिसेन के साथ हुए दुर्व्यवहार पर शहर कोतवाल को निलंबित करने और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। वहीं इतनी संख्या में छात्रों के हुजूम को देखकर एसपी कार्यालय में हड़कंप मच गया।
तमाम कर्मचारी इधर-उधर भागते व्यवस्था संभावते दिखे। वहीं छात्र नेताओं ने चंद्रशेखर उद्यान में बैठक की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अफनी बात रखने का अधिकार है लेकिन शहर कोतवाली पुलिसिया रौब दिखाकर दबाना चाहते हैं। छात्र नेताओं ने स्पष्ठ किया कि जब तक कोतवाल का निलंबन नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में जैनेंद्र पांडेय, रूपेश चौबे, अमित दुबे, आलोक कुंवर, उपेंद्र यादव, अविनाश सिंह, सिंटू यादव, तेज प्रताप सिंह, आकाश मिश्रा, विवेक सिंह, प्रवीण सिंह, विक्की, राकेश यादव, आशुतोष ओझा, मोहित चौधरी, अभिनव सिंह, आशुतोष राय बंटी, अदालत सिंह, प्रियव्रत सिंह, ब्रजेश यादव, मुरली, अमरेश सिंह, सिंटू सिंह आदि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि जिले में अपराधों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। आए दिन चोरी, लूट, हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं से साफ है कि पुलिस का इकबाल अपराधियों पर खत्म होता दिखा रहा है। वहीं कई बार पुलिस की गुंडागर्दी के मामले भी सामने आए हैं, लिहाजा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…