बलिया

बलिया बलिदान दिवस पर सीयर में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, ब्लाक प्रमुख बोलें- अगले साल भव्य तरीके से होगा आयोजन

बेलथरा रोड : आज बलिदान दिवस पर बलिया के सीयर ब्लॉक परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भारत मां के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया गया साथ ही देश की आजादी की लड़ाई में सीयर ब्लॉक के योगदान पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मंगल पांडेय तथा चित्तू पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय चौकियां तथा कंपोजित विद्यालय सोनाडीह के बच्चों ने डांडी नृत्य, आओ बच्चे तुम्हें दिखाए, झांकी हिंदुस्तान की तथा मेरा रंग दे बसंती चोला की मनमोहक प्रस्तुति की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर शिक्षाविद कल्याण सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त 1942 को देश में भारत छोड़ो क्रांति की शुरुआत हुई थी। उसी क्रम में बलिया जिले के बेल्थरा रोड में वाराणसी से आने वाली ट्रेन को प्रातः 8 बजे जैसे ही बेल्थरा रोड स्टेशन पर पहुंची कि उक्त ट्रेन पर आंदोलनकारियों के नेतृत्व में छात्रों ने अपना कब्जा जमा लिया था।

विशेषकर मिश्रौली ग्राम निवासी पारसनाथ नाथ मिश्र, ग्राम चरौवा के चंद्रदीप सिंह ने डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक स्व. देवनाथ उपाध्याय सहित कालेज के सभी छात्रों और शिक्षकों के साथ रेलवे की पटरी उखाड़ने का जहां काम किया, वहीं ट्रेन को कब्जे में लेते हुए उसका नाम आजाद हिन्द एक्सप्रेस घोषित कर दिया था। शहीदी ग्राम चरौवा में मुक्त मकतुलिया देवी, खर बियार, चंद्रदीप सिंह सहित अन्य लोगों के नेतृत्व में अंग्रेजी कैप्टन मूर के सिर पर मिट्टी की हाड़ी से प्रहार कर मकतुलिया ने लहूलुहान पूरे ग्राम को आजाद कराने का काम अंग्रेजों से किया था।

इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित विभिन्न ग्रामों के लाभार्थियों को ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह तथा खण्ड विकास अधिकारी मधु छंदा सिंह के हाथो प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि शासन तथा प्रशासन के अचानक मिले दिशा निर्देश पर आनन फानन में इस वर्ष आयोजित किया गया, किंतु अगले वर्ष से इस आयोजन को भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को ब्लाक स्तरीय समस्याओं का समाधान दिवस का आयोजन प्रातः 10 बजे से 2 बजे दिन तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।खण्ड विकास अधिकारी मधु छंदा सिंह ने इस शहीदी मौके पर शहीदों के नाम शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार की लाभकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, अरविंद सिंह उर्फ लोहा सिंह, अजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, कर्णवीर सिंह, आनंद सिंह छोटू, सोनू सिंह, विशाल मौर्य, शाहिद भाई, दानिश फिरोज, अरुण यादव, दयाशंकर राय, जवाहर राम एडीओ, एडीओ पंचायत राजेश यादव, गोरख सिंह, शक्ति सिंह, प्रवीण कुमार, परविंदर सिंह, नितेश सिंह सहित सैकड़ों की  संख्या में लोग मौजूद रहे।

Rashi Srivastav

Recent Posts

मंडलायुक्त ने बलिया के 5 ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…

7 days ago

बलिया में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, 1 की मौत, 3 लोग घायल

बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…

7 days ago

बलिया के युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान करेगा सम्मानित, इन 2 रचनाओं के लिए होंगे पुरुस्कृत

बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…

7 days ago

बलिया का लाल बीएचयू में गोल्ड मेडल से हुआ सम्मानित, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ दीक्षांत समारोह

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…

1 week ago

बलिया का लाल बना लेफ्टिनेंट, पूरे जिले में खुशी की लहर

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…

1 week ago

बलिया में नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…

1 week ago