बेलथरा रोड : आज बलिदान दिवस पर बलिया के सीयर ब्लॉक परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भारत मां के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया गया साथ ही देश की आजादी की लड़ाई में सीयर ब्लॉक के योगदान पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मंगल पांडेय तथा चित्तू पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय चौकियां तथा कंपोजित विद्यालय सोनाडीह के बच्चों ने डांडी नृत्य, आओ बच्चे तुम्हें दिखाए, झांकी हिंदुस्तान की तथा मेरा रंग दे बसंती चोला की मनमोहक प्रस्तुति की।
विशेषकर मिश्रौली ग्राम निवासी पारसनाथ नाथ मिश्र, ग्राम चरौवा के चंद्रदीप सिंह ने डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक स्व. देवनाथ उपाध्याय सहित कालेज के सभी छात्रों और शिक्षकों के साथ रेलवे की पटरी उखाड़ने का जहां काम किया, वहीं ट्रेन को कब्जे में लेते हुए उसका नाम आजाद हिन्द एक्सप्रेस घोषित कर दिया था। शहीदी ग्राम चरौवा में मुक्त मकतुलिया देवी, खर बियार, चंद्रदीप सिंह सहित अन्य लोगों के नेतृत्व में अंग्रेजी कैप्टन मूर के सिर पर मिट्टी की हाड़ी से प्रहार कर मकतुलिया ने लहूलुहान पूरे ग्राम को आजाद कराने का काम अंग्रेजों से किया था।
इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित विभिन्न ग्रामों के लाभार्थियों को ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह तथा खण्ड विकास अधिकारी मधु छंदा सिंह के हाथो प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि शासन तथा प्रशासन के अचानक मिले दिशा निर्देश पर आनन फानन में इस वर्ष आयोजित किया गया, किंतु अगले वर्ष से इस आयोजन को भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को ब्लाक स्तरीय समस्याओं का समाधान दिवस का आयोजन प्रातः 10 बजे से 2 बजे दिन तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…