बेल्थरा रोड से छह अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी गिरफ्तार, बना रहे थे डकैती की योजना।
गुरूवार को थाना उभांव पुलिस ने बेल्थरा रोड स्थित के नजदीक छह अन्तर्राज्यीय अपराधियों को पकड़ लिया। इनमें चार पुरूष और दो महिला अपराधी शामिल हैं। मौके पर अपराधियों के पास से 54,000 रुपए नगद, तीन चाकू और चोरी किए गए पांच फोन बरामद किए गए। थाना उभांव के एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने इन अपराधियों को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक सभी छह अपराधी अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। इनके खिलाफ इससे पहले कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। आज पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ये लोग गोरखपुर में एक किराए के मकान में पिछले एक साल से रहते है। गोरखपुर से ही ट्रेन और बस से दूसरे जनपदों में जाकर फेरी करके सामान बेचते हैं। इसी दौरान ये लोग दुकानों और अन्य जगहों पर चोरी करते हैं। पुलिस ने बताया कि इसी गिरोह के लोगों ने बीते महीने की दो तारिख को बेल्थरा रोड तहसील के पास खड़े मोटर साइकिल की डिग्गी से 45000 रुपए चोरी किया था। उसके बाद सात तारिख को आजाद चौक, गोरखपुर के पास इण्डियन बैंक पर खड़ी मोटर साइकिल की डिग्गी से 40000 रुपए चोरी किया। फिर चौबीस तारिख को देवरिया से साइकिल में टंगे झोले में रखे कुल 30000 रुपए की चोरी की थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा, उप निरीक्षक संजय सरोज, उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक राघवराम यादव, सर्विलांस टीम के शशि प्रताप सिंह, रोहित यादव और राकेश यादव, एसओजी टीम के अनूप सिंह और अतुल सिंह शामिल थे। एसओजी और सर्विलांस टीम ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है वे सभी मूल रूप से मध्यप्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले हैं। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जिला अदालत ले जाया जा रहा है। इनमें शालू, अमन, कालू, राज, मंदाकिनी और अंजली शामिल हैं।
गौरतलब है कि बलिया के पुलिस अधिक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देशन में जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस की टीम जिले में जगह-जगह अपराधियों की धर-पकड़ कर रही है। बलिया में इस तरह के गिरोह काफी समय से सक्रिय हैं जो आए दिन लोगों का पैसा उड़ा देते हैं। अब इन सब पर लगाम कसने के लिए पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश कर रही है।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…