बलिया डेस्क : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की तारीखों के एलान के बाद जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की गहमा-गहमी शुरू हो गई है। नामांकन पत्रों की खरीदारी भी शुरू कर दी गई है। जनपद में तीसरा चरण 26 अप्रैल को मतदान होने के नाते 13-15 अप्रैल को नामांकन होगा। इस बार पंचायत चुनाव में निर्वाचन आयोग का चाबुक चला है। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद के सभी संभावित दावेदारों को अपनी संपत्ति की घोषणा के साथ ही आपराधिक इतिहास की जानकारी भी मुकम्मल जानकारी देनी है। इसी कड़ी में आज हम बलिया के सियर ब्लाक के वार्ड 24 के उम्मीदवारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस वार्ड से अबतक कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि नामांकन के बाद असल तस्वीर साफ़ होगी।
ये प्रत्याशी मैदान में
मरगूब अख्तर – राजनैतिक कैरियर का पहला चुनाव लड़ रहे मरगूब अख्तर बिजनेस टाइकून माने जाते हैं। स्नातक की डिग्री रखने वाले मरगूब बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के कुंडेल नियामत अली गावं के रहने वाले हैं। इनके पिता गावं के 5 टर्म के प्रधान भी रह चुके हैं। वार्ड 24 से अपनी दावेदारी पेश कर चुके मरगूब अख्तर इस बार जिला पंचायत सदस्य पद के दौड़ में सबसे मजबूत उमीदवार माने जा रहे हैं।
सत्यप्रकाश – बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से आने वाले वर्तमान में वार्ड 24 के जिला पंचायत सदस्य सत्यप्रकाश इस बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। 2015 के चुनाव में 14.11 प्रतिशत वोट पाकर उन्होंने जीत हासिल की थी। सत्यप्रकाश बसपा पार्टी के नेता के तौर पर भी जाने जाते हैं।
रूद्र प्रताप- पिछले चुनाव में कुछ वोट के अंतर से पीछे रह चुके सियर ब्लाक के गौरी ताल घोसा के रहने वाले रूद्र प्रताप भी इस बार फिर चुनावी मैदान में हैं।
शेरिफ अहमद- सियर ब्लाक के बिशनपुरा गावं (वर्तमान में कुंडेल नियामत अली) के रहने वाले शेरिफ अहमद भी अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ रहे हैं। इनके बैनर पोस्टरों पर दावा है कि ये असदुद्दीन ओवैसी और ओम प्रकाश राजभर के संयुक्त मोर्चे के उम्मीदवार हैं।
संजय यादव- सियर ब्लाक के मुबारकपुर के रहने वाले संजय यादव भी चुनावी मैदान में हैं इनका भी दावा है की वो भी संयुक्त संकलप मोर्चे के उमीदवार हैं।
अजय यादव- भाजपा युवा मोर्चा के कार्यालय प्रभारी अजय यादव सियर ब्लाक के ग्राम महुआतर चैनपुर गुलौरा के रहने वाले हैं। इनका दावा है कि भारतीय जनता पार्टी इनको जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार बनाएगी।
इसके आलावा ,राशीद कमाल पाशा, बलवंत राजभर, संगीता मौर्या, श्रवण भारती, पप्पू पाण्डेय, दिनेश यादव रक्षक भी चुनावी दौड़ में शामिल हैं ।
वहीँ जिला पंचायत सदस्य पद के लिए और भी कई नेताओं के पोस्टर, होर्डिंग्स लगे हुए, जिस पर बलिया खबर ने उनसे उनकी दावेदारी के बारे में जानने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। वैसे अब तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि वार्ड 24 से जनता जिला पंचायत सदस्य पद के लिए किसको सिकंदर बनाती है !
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…
चितबड़ागांव, बलिया।जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हुई,…
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी…
थाना फेफना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को पुलिस…
बलिया। जनसुनवाई को और बेहतर तथा सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
फेफना (बलिया)। रविवार दोपहर उपजिलाधिकारी तिमराज सिंह ने फेफना गांव पहुंचकर धान की पैदावार का…