सिकंदरपुर – क्षेत्र में संचालित बिना मान्यता के शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद शिक्षा क्षेत्र नवानगर में संचालित बिना मान्यता के विद्यालयों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी कर दी गई है शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 जारी होने के बाद क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित स्कूलों को लेकर के खिलाफ आवाज उठती रही है ।
फर्जी विद्यालयों द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र व ग्रामीणों से अधिक से अधिक फीस लेकर दोहन करने के खिलाफ अभिभावकों द्वारा आवाज हमेशा उठाया गया है । जिसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 28 विद्यालयों को नोटिश जारी कर दिया गया है ।
जिसमें सावित्री देवी शिक्षण संस्थान सिवानकला ,साधु शरण बालिका विद्यालय मरवटिया, जवाहर जूनियर हाई स्कूल सिवानकला, गौतम बुद्ध बालिका विद्यालय गांग किशोर ,मदरसा मखदूम कदरिया हरदिया, आदर्श संस्कृत उमा विद्यालय नेहता, मदरसा मुमताज मरवटिया, आइडियल पब्लिक स्कूल सिकंदरपुर, सिल्वर वैली ग्रामीण स्कूल मालदह, आदर्श कान्वेंट विद्यालय देवकली, एम एस डी शिक्षण संस्थान बिहरा ,बी एम बी एम कॉन्वेंट स्कूल बिहरा, आदर्श पब्लिक स्कूल जमुई, सरस्वती ज्ञान मंदिर कथौडा, फैजुल उलूम इस्लामिया नरहनी, प्राण नाथ विद्या मंदिर सिसोटर , नागेंद्र शिक्षा निकेतन सिसोटर, श्री कृष्णा कंप्यूटर गोसाईपुर, पंचदेव बालिका संस्कृत माध्यमिक विद्यालय काजीपुर आदमपुर , हरिजन प्राथमिक विद्यालय शेखपुर , राजकुमार बाघ हरिजन प्राथमिक विद्यालय सिसोटार, सरस्वती ज्ञान मंदिर नवानगर, ज्ञानदीप कान्वेंट स्कूल नवानगर, बाबा दुखभंजन नाथ गुरुकुल एकेडमी मलवार , सरस्वती विद्या मंदिर हुसैनपुर ,सरस्वती ज्ञान मंदिर नवर्तनपुर ,एस एन पब्लिक स्कूल महरो , आर डी इस एच एकेडमी रामपुर कटराई को नोटिश जारी कर दिया गया है । अगर इनको बन्द नही किया गया तो इनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी ।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर एस एन त्रिपाठी ने बताया कि 28 विद्यालयों को नोटिस जारी कर दी गई है और विद्यालयों को चिन्हित कर उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी ।
कुछ ऐसे भी विद्यालय हैं जो मनाता प्राथमिक लिए हैं और विद्यालय का संचालन हाई स्कूल स्तर तक किया जा रहा है उनको भी चिन्हित कर उनके ऊपर FIR दर्ज कराया जाएगा ।
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…
चितबड़ागांव, बलिया।जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हुई,…
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी…
थाना फेफना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को पुलिस…
बलिया। जनसुनवाई को और बेहतर तथा सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
फेफना (बलिया)। रविवार दोपहर उपजिलाधिकारी तिमराज सिंह ने फेफना गांव पहुंचकर धान की पैदावार का…