पंडित अमित शुक्ला नाम के एक ट्विटर अकाउंट द्वारा एक ट्विट करने के बाद सोशल मीडिया पर खूब अच्छे से खिंचाई होने लगी । दोस्तों तो अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह अमित शुक्ला कौन है ? ना ही यह कोई फिल्मी सितारे हैं और ना ही कोई राजनेता, तो फिर इनकी खिंचाई और इनका नाम चर्चित क्यों हो रहा है?
दरअसल इनकी खिंचाई की वजह है खुद इनके द्वारा किया गया एक ट्वीट । उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि “अभी- अभी मैंने जोमैटो पर दिया गया एक आर्डर कैंसिल किया है। ऑर्डर कैंसिल करने की वजह यह है कि जोमैटो ने जिस डिलीवरी ब्वॉय को भेजा था वह एक नॉन हिंदू राइडर था यानी कि मुसलमान था। अमित शुक्ला यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे यह भी लिखा कि नॉन हिंदू राइडर भेजने के बाद भी उन्होंने बदलने से इनकार कर दिया साथ ही कैंसिलेशन करने पर रिफंड देने से मना कर दिया । उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय से कहा कि तुम मुझे डिलीवरी लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकते मैं रिफंड नहीं करना चाहता हूं बस ऑर्डर कैंसिल करना चाहता हूं।
हिंदुत्व के इतने बड़े सेवक अमित शुक्ला ने मुस्लिम से ऑर्डर नहीं लिया ऊपर से पैसे का नुकसान भी सहा ,ऐसे लोग तो अपनी नजर में हिंदुत्व की सेवा ही कर रहे होंगे। कुछ समय के बाद इस सेवक का एक और ट्वीट सामने आया पर हमें ट्वीट देखकर यह समझ नहीं आया कि यह इस बार किस की सेवा कर रहे हैं यह ट्वीट उन्होंने तस्लीमा नसरीन के लिए किया था जिसमें उन्होंने ऐसी अश्लील बात लिखी थी जिसे हम बोलते हुए या लिखते हुए भी शर्मा जाय।
दोस्तों तस्लीमा नसरीन को तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे जो खुद ही अपने लिखे के कारण मुस्लिम के निशाने पर रहती हैं जिन्हें भारत में रहने की इजाजत खुद नमो सरकार ने दे रखी है लेकिन अगर यह सारी बातें अमित शुक्ला जान पाते या पढ़ लिख पाते तो ऐसी घटिया हरकत कभी ना करते । एक और दिलचस्प बात यह है कि इन की प्रोफाइल पर लिखा हुआ है एमबीए । अब एमबीए वालों को कोई भी प्रोडक्ट बेचने का महारथी माना जाता है लेकिन ऐसा करके उन्होंने हिंदुत्व का ही नहीं बल्कि MBA वालो का भी नाम खराब किया है उनकी इस हरकत पर पहले तो जोमैटो ने उनकी जमकर खिंचाई की और अब पब्लिक जमकर उनकी बैंड बजा रही है।
सिर्फ इतना ही नहीं अमित शुक्ला की पुरानी से पुरानी ट्वीट भी खंगाली जा चुकी है जिन पर किसी को भी प्राउड फील नहीं हुआ और ना ही उन्होंने किसी हिंदू का भला लिखा था ।
फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…