आज (शनिवार) से डेमू की जगह मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट) का संचालन शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे और वाराणसी सिटी से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।
तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को वाराणसी से औड़िहार के बीच ट्रायल रन किया गया। इस दौरान सब कुछ ठीक पाया गया। फिलहाल वाराणसी से बलिया के बीच डेमू ट्रेन चलाई जा रही थी।
14 जुलाई से वाराणसी सिटी-बलिया तथा फेफना-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ियों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। शनिवार से इसकी जगह मेमू ले लेगी। शुक्रवार को ट्रायल रन के बाद मंडुवाडीह वाशिंग लाइन पहुंची मेमू की रैक की साफ-सफाई और सुरक्षा जांच की गई।
शाम को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को फूल-पत्तियों से सजाया गया। इसके बाद शनिवार सुबह वाराणसी सिटी के लिए भेजी जाएगी। मेमू ट्रेन में बैठने के साथ ही खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह है। इसमें कुल नौ डिब्बे हैं। ये एक दूसरे से जुड़े होने के साथ ही चौड़े दरवाजे से युक्त हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अधिकारियों ने वाराणसी पहुंची नई रैक का निरीक्षण किया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एनईआर संजय यादव ने बताया कि डेमू की जगह मेमू का संचालन होने जा रहा है।
द्घाटन विशेष गाड़ी मेमू वाराणसी सिटी से शाम को 4:30 बजे बलिया को रवाना होगी। 4:39 पर सारनाथ, 4:46 कादीपुर, 4:56 पर रजवाड़ी, 5:01 पर सिधौना, 5:10 मिनट पर औड़िहार, 5:17 पर सैदपुर भीतरी, 5:26 पर तरांव, 5:32 पर बासुचक, 5:39 पर नंदगंज, 5:46 मिनट पर सहेड़ी, 5:52 आकुंशपुर, 6:00 पर गाजीपुर सिटी, 6:07 पर गाजीपुर घाट, 6:16 पर शाहबाज कुली, 6:24 मिनट पर युसुफपुर, 6:32 मिनट पर ढोढ़ाडीह, 6:40 मिनट पर करीमुद्दीनपुर, 6:48 मिनट पर ताजपुर डेहमा, 6:56 मिनट पर चितबड़ागांव, 7:03 पर फेफना, 7:10 मिनट पर सागरपाली और 7:20 मिनट पर बलिया पहुंच जाएगी। 15 जुलाई से बलिया से नियमानुसार मेमू का संचालन किया जाएगा।
दो दिनी दौरे पर शनिवार को काशी पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए शहर में निकल सकते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव के दरबार में दर्शन-पूजन की भी तैयारी है।
हालांकि इन कार्यक्रमों के बारे में कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पार्टी सूत्रों का दावा है कि डीरेका में विशिष्टजनों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री शहर के रात्रि भ्रमण पर जा सकते हैं।
पीएम मोदी डीरेका में विशिष्टजनों से मुलाकात के दौरान ‘मेरी काशी’ पुस्तिका का विमोचन करेंगे। इस पुस्तिका में बतौर सांसद उनकी तरफ से अपने संसदीय क्षेत्र में बीते चार सालों में कराए गए विकास कार्यों का संकलन है। इस दौरान पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे।
माना जा रहा है कि इसके बाद प्रधानमंत्री सीएम योगी के साथ शहर में निकल सकते हैं। संभावित दर्शन-पूजन और रात्रि भ्रमण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों ने तैयारियां कर ली है। शहर के कई इलाकों में बैरिकेडिंग भी कराई गई है ताकि फ्लीट गुजरने में किसी प्रकार की अड़चन न आने पाए।
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…
चितबड़ागांव, बलिया।जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हुई,…
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी…
थाना फेफना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को पुलिस…
बलिया। जनसुनवाई को और बेहतर तथा सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
फेफना (बलिया)। रविवार दोपहर उपजिलाधिकारी तिमराज सिंह ने फेफना गांव पहुंचकर धान की पैदावार का…