होम आइसोलेशन वाले मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर होने ज़रूरी- बलिया डीएम

बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों से साफ कहा है कि उनके पास थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर का होना अनिवार्य है। प्रतिदिन उनकी जांच करने जाने वाली टीम को निर्देश दिया है कि इसको भी हर हाल में देख लें कि हर मरीज के पास ये दोनों उपकरण हों। जिस मरीज के पास पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर नहीं होगा, उनको फैसिलिटी सेंटर में भेज दिया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि ‘ऐसा संज्ञान में आया है इन उपकरणों का मूल्य अधिक होने तथा हर क्षेत्र में उपलब्धता नहीं होने के कारण भी लोग नहीं ले पा रहे हैं।’ इसके लिए मेडिकल स्टोर एसोसिएशन से वार्ता कर इन उपकरणों का न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया है। साथ ही जनपद के 25 मेडिकल स्टोर पर उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है।

यह है जरूरी उपकरणों का न्यूनतम मूल्य- डीएम श्री शाही ने बताया कि थ्री लेयर मास्क (romsons) के 25 पीस का मूल्य 85 रुपये, पल्स ऑक्सीमीटर 755 रुपये, सोडियम हाइपोक्लोराइट 30 रुपये प्रति लीटर, विटामिन सी 30 टेबलेट 40 रुपये में, विटामिन डी3 की गोली 10 रुपये में तथा डिजिटल थर्मामीटर 180 रुपये जैसे न्यूनतम मूल्य पर देने की सुविधा दी गई है। पॉजिटिव मिलने पर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज के पास यह उपकरण हर हाल में होने चाहिए। नहीं होने पर उन्हें तमाम दिक्कतें हो सकती हैं।

इन मेडिकल स्टोर पर रहेगा उपलब्ध- जिलाधिकारी ने उन 25 मेडिकल स्टोर की जानकारी देते हुए बताया कि बलिया शहर में प्रकाश मेडिकल स्टोर, भारत मेडिकल हॉल, भारत मेडिकल स्टोर, 7 टू 11मेडिकल शॉप, दवा केंद्र, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, दवा संगम, श्रीराम मेडिकल स्टोर, हिंदुस्तान फार्मेसी से इन सामानों को खरीदा जा सकता है।

इसी प्रकार बांसडीह में आदर्श मेडिकल स्टोर, सक्षम मेडिकल स्टोर तथा वर्मा मेडिकल्स, सहतवार में हरि ओम मेडिकल स्टोर, बैरिया में बाबा मेडिकल स्टोर व संजय मेडिकल स्टोर, रानीगंज में बालेश्वर मेडिकल स्टोर व कृष्णा मेडिकल स्टोर, लालगंज में भूषण मेडिकल स्टोर, चितबड़ागांव में बाबा मेडिकल स्टोर, केवरा में राधेश्याम मेडिकल स्टोर, सिकंदरपुर में जनता मेडिकल स्टोर, पूजा मेडिकल स्टोर व पंकज मेडिकल स्टोर, बेल्थरारोड में एफबीएसएस मेडिकल स्टोर, जयसवाल मेडिकल स्टोर व राहुल मेडिकल स्टोर, रसड़ा में सरोज मेडिकल स्टोर, दवा केंद्र व दुर्गावती मेडिकल स्टोर तथा नगरा में मनोज मेडिकल स्टोर पर ये उपकरण न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध है।

होम आइसोलेशन में इसलिए जरूरी है ऑक्सीमीटर- ऑक्सीमीटर क्यों जरूरी है, इस बाबत जिलाधिकारी ने बताया कि कई ऐसे केस में देखा जा रहा है कि जिनमें कोई लक्षण नहीं है, लेकिन उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो जा रहा है। इस वजह से उनकी जान खतरे में पड़ जाती है। इसी को देखते हुए होम आइसोलेट हर मरीज को ऑक्सीमीटर रखने के निर्देश दिए गए हैं, चाहे उनमें लक्षण हों या नहीं। उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर 96 से 100 के बीच ऑक्सीजन होना चाहिए। अगर यह 96 से नीचे होता है तो अलर्ट हो जाना चाहिए क्योंकि 92 से नीचे खतरनाक हो जाता है।

बलिया की और खबरों को जानने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें @balliakhabar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @balliakhabar पर क्लिक करें।

 

बलिया ख़बर

Recent Posts

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

2 days ago

3 days ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

5 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में अटल जयंती व क्रिसमस उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…

1 month ago