बलिया में बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
घटना बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव का है, जहां पानी टंकी के पास निवासी रमावती राजभर (35) मंगलवार की शाम बारिश के दौरान अपनी भैंस बांधने के लिए झोपड़ी की ओर जा रही थी। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हादसे में भैंस भी झुलस गई।
महिला की मौत से 2 पुत्रियों और एक पुत्र के सिर से मां की साया छिन गया। करीब 6 महीने पहले पति की मौत हो चुकी है। कोतवाल योगेद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह, कोतवाल योगेन्द्र सिंह और राजस्व अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये।
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…
चितबड़ागांव, बलिया।जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हुई,…
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी…
थाना फेफना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को पुलिस…
बलिया। जनसुनवाई को और बेहतर तथा सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
फेफना (बलिया)। रविवार दोपहर उपजिलाधिकारी तिमराज सिंह ने फेफना गांव पहुंचकर धान की पैदावार का…