बीते कल था नैशनल ब्लड डोनर्स डे, लेकिन इस दिन को को लोग बाकी के ख़ास ‘डे’ की तरह न तो सेलिब्रेट करते हैं और न इसका हिस्सा बनते हैं. आपको बता दें कि एक रिपोर्ट कहती है कि भारत देश में एक हज़ार में से महज़ आठ लोग ही स्वै’च्छिक रक्त’दान करते हैं. ऐसे में इस आकड़े के आधार पर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि रक्त’दान को लेकर हमारे देश में लोग कितने संजीदा हैं.
बहरहाल, इस बीच यूपी के बलिया के एक गाँव के लोगों ने इस नैशनल ब्लड डोनर्स डे के मौके पर कमाल कर दिया और एक मिसाल कयाम कर दी है.
दरअसल इस दिन यहाँ के एक गाँव ने 16 बोतल ब्ल’ड डो’नेट किया है. इस गाँव का बसंतपुर जिसे पूर्व फौजियों का गांव भी कहा जाता है. ऐसे में इस गाँव ने र’क्तदा’न-म’हादा’न को हकीक़त में बदलने का काम किया है.यहाँ पर एक गाँव के 16 लोगों ने समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझी और र’क्त’दान किया. आपको बता दें कि र’क्तदा’न को लेकर लगातार लोगों में जाग रूकता फैलाने वाले राजीव मिश्रा इसी गाँव के रहने वाले हैं. आपको बता दें कि राजीव मिश्रा काशी से लेकर कन्याकुमारी तक र’क्तदा’न कर चुके हैं.
वहीँ इस नैशनल ब्लड डोनर्स डे के मौके पर उनकी पत्नी ने पहली बार र’क्तदा’न किया है.
बहरहाल, गाँव में र’क्तदा’न करने वालों ने सर’कार से मांग की है कि सभी राज्यों में ब्ल’ड डो’नर्स एक्सप्रेस चलाया जाए ताकि सभी हिस्सों के लोग इसके प्रति जागरूक हो और अपनी ज़िम्मेदारी समझें. बता दे कि इससे पहले भी इस गाँव के लोगों ने इस तरह का काम किया है. प्रयागराज कुंभ के मौके पर यहाँ के लोगों ने र’क्तदा’न का शिविर लगाया था जिसकी काफी तारीफ की गयी थी. उम्मीद करते हैं कि अगले नैशनल ब्ल’ड डो’नर्स डे का मौके पर लोग बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेंगे.
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…