कार्यक्रम में बताया गया कि किसी भी कठिन परिस्थिति में धैर्य, विवेक और संयम से काम लेते हुए सुरक्षा करें तथा आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 112, 1076, 1090, 102 और 108 पर संपर्क करें।
साथ ही साइबर क्राइम से बचाव के लिए सुझाव दिए गए। महिलाओं और बच्चियों को बताया गया कि संदिग्ध लिंक, अनचाही कॉल या संदेश का जवाब न दें और किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत टोल-फ्री नंबर 1930 पर सूचना दे।