बलिया डेस्क : बैरिया पुलिस ने पूर्व सांसद भरत सिंह समेत 11 लोगों के खि’लाफ के’स दर्ज किया है. बैरिया के एसओ संजय त्रिपाठी के मुताबिक ये केस कोर्ट के निर्देश पर किया गया है. बता दें की बैरिया था’ना के टोला निवासी वकील शैलेश सिंह ने कौ’र्ट में धारा 156(3) के तहत बाद दायर किया.
इसपर सुन’वाई करते हुए सीजेएम ने बैरिया पुलिस को मुक”दमा द’र्ज कर जांच करने का आदे’श दिया है। एसओ संजय का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर नवका टोला निवासी पूर्व सांसद भरत सिंह, उनके भाई त्रिलोकी सिंह, त्रिभुवन सिंह के साथ ही राणाप्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह, गोल्डेन सिंह, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, प्रियांशू सिंह, अभिषेक सिंह, रविन्द्र सिंह उर्फ बतासा
सिंह, दयाशंकर सिंह, चन्द्रशेखर सिंह व एक अ’ज्ञा’त पर धा’रा 147, 148, 149 व 307 आ’ईपी’सी के तहत के’स द’र्ज किया गया है। बता दें की 29 अगस्त को दो प’क्षों के बीच जमीनी वी’वाद हो गया था जिसमें गो’ली लगने से पूर्व सांसद भरत सिंह के भाई का पौत्र घा’यल हो गया था. इस मामले में एक प’क्ष पर पुलिस ने पहले ही के’स द’र्ज किया हुआ है.
वहीँ इस पुरे मामले पर पूर्व सांसद भरत सिंह ने कहा है कि गो’ली चला’कर मेरे परिवार के बच्चे की ह’त्या का प्रयास किया गया. घटना के दिन मैं था भी नहीं लेकिन हम और हमारे परिवार पर सीजेएम से आदेश कराकर FI’R द’र्ज कराया गया है. मुझे कानून पर पूरा भरोसा है कानून अपना काम करेगा.
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…