उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक ददरी मेला 2024 में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अभी तक ददरी मेले के भारतेंदु कला मंच पर कई कलाकार अपने प्रस्तुति दे चुके हैं। बलिया के स्थानीय कलाकारों और उनकी छुपी प्रतिभा को पहचान दिलाने के उद्देश्य से बलिया स्पेशल नाइट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बलिया के कलाकारों ने सुरों का जलवा बिखेरा।
अध्यक्ष,नगर पालिका परिषद बलिया संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता, परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह और मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने दीप प्रज्ज्वलित कर “बलिया स्पेशल नाइट” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बलिया के सभासदगण भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के काशीनाथ ठाकुर ने भजन प्रस्तुत किया तथा छात्रा जया शर्मा व बिट्टू सिंह ने सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया। स्टेप आर्ट डांस एकेडमी के छोटे बच्चों- कर्टका, नव्या, अलीना आदि ने कालबेलिया नृत्य एवं गरबा प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इसके बाद राजीव राज तथा आशुतोष यादव ने लोकगीत प्रस्तुत किया।
सजीव यादव और गणेश यादव ने मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया। इस नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में राहुल रावत, विपुल कुमार, नैंसी शर्मा, रानी वर्मा, भगवान राजन प्रिया वर्मा, अमरेश यादव, पंकज गौतम आदि कलाकारों ने लोकगीत व भजन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।
कार्यक्रम में जय प्रकाश यादव अनन्या सिंह, सूर्य प्रताप सिंह एवं आशुतोष गुप्ता ने गीत/भजन प्रस्तुत किया। शिवांश मिश्रा ने भजन “राम आयेंगे ” प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में सिद्दू चौहान, लवकेश पासवान, राहुल कुमार रावत तथा 10 वर्षी सुधांशु पांडेय ने लोकगीत व भजन की प्रस्तुतियों में बेहतरीन तबला वादन किया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत पार्टी-रवि प्रकाश एंड पार्टी, रमेश प्रसाद एंड पार्टी, जितेंद्र नाथ प्रेमी व पार्टी, राजदुलार एंड पार्टी ,सुशील राजभर एंड पार्टी, मोहम्मद जाहिद हुसैन एंड पार्टी , भूलन प्रसाद व पार्टी, दर्जन चौहान व पार्टी ,सुजीत तिवारी और पार्टी, राम भरोसे यादव एंड पार्टी तथा जयप्रकाश एंड पार्टी नेअपने गीतों के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी। परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह एवं मुख्य राजस्व अधिकारी ने कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
गर्मियों की छुट्टियों में अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए एक…
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा…
बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम आम डरिया में दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है।…
श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा संचालित 'THE UDDAN' नि:शुल्क पाठशाला की एक और शाखा का…
बलिया जनपद के सिकंदरपुर क्षेत्र स्थित बिच्छी बोझ गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा…
लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 अप्रैल तक महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में…