बलिया में मंगलवार की शाम जिले के गढ़वा रोड इंद्रपुरी इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से पूरे समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इंदरपुर क्षेत्र के बहोरापुर में मंगलवार शाम को 15 वर्षीय किशोरी छाया पुत्री राजू अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी। इसी बीच अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई। जिससे किशोरी बुरी तरह झुलस गई, तथा बेहोश होकर गिर पड़ी।
परिजनों द्वारा उसे तत्काल बछईपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां जांच के बाद चिकत्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना गड़वार थाना क्षेत्र के बसनवार गांव में हुई। बसनवार गांव निवासी 18 वर्षीय पशु पालक श्रीकांत यादव मंगलवार की दोपहर ब्रह्म बाबा के पर्ती में अपनी भैंसों को चरा रहा था।
इसी दौरान उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिससे वह झुलस गया।आनन-फानन में उसे बछईपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।इन दोनों घटनाओं के कारण मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।साथ ही इस तरह के घटना से इलाके के लोग भी दुखी हैं।
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…