इन 5 लड़कों ने बालिया का नाम किया रोशन, कोई बना एसडीएम, कोई बना कमिश्नर

बलिया–  अगर हुनर और काबिलियत आपके पास है तो दुनिया की कोई ताकत आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकती। यूपीपीएससी पीसीएस-2016 (UPPSC) का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें बलिया (Ballia) जिले के 5 नौजवानों ने जिले का नाम रोशन करते हुए नई बुलंदियों को छुआ है।  आज हम उन 5 शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने नामुमकीन काम को मुमकीन कर दिखाया और बलिया का नाम रोशन किया है।

सौरभ सिंह (Saurabh Singh) – “कहते हैं कि कोशिशें तो खत्म करने की अंधेरों ने बहुत की, मगर आदमी में फिर भी चाहत है रोशनी की  जीवन में बहुत से लोग संघर्ष करते हैं। कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भीड़ से बाहर निकलकर एक उदाहरण बन जाते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बलिया (Ballia) के सौरभ सिंह की जिन्होंने, पीसीएस-2016 में टॉप 10 में जगह बनाई है। आठवां स्थान हासिल करने वाले सौरभ का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। सितम्बर 2015 से प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात सौरभ सिंह बिल्थरारोड (Belthara Road) क्षेत्र के भीमपुरा- बरेवा मुखलिसपुर निवासी परमात्मानन्द सिंह के इकलौते पुत्र  हैं।  सौरभ सिंह ने ये सफलता अपने दूसरे प्रयास में प्राप्त किया है। सौरभ की शुरूआती पढ़ाई नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर बलिया में हुई। रामकरण से इंटर व पन्ना महाविद्यालय भीमपुरा से बीएससी की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान 2015 में प्राथमिक विद्यालय सिसवार कला में सौरभ को शिक्षक के पद पर तैनाती मिल गयी। अपनी सफ़लता के बारे में बात करते हुए सौरभ सिंह ने balliakhabar.com को बताया की धैर्य, निरंतरता और सटीक गाइडेंस से उन्होंने यह सफलता हासिल की। सिंह ने बताया की मेरे स्कूल का स्टाफ मेरे प्रति बहुत ही सपॉर्टिव( supportive) रहा है। सौरभ सिंह के माता- पिता जूनियर हाई स्कूल में अध्यापक है । इनके परिवार में मां, पिता के अलावा तीन बहनें भी है।  सौरभ की तीन बहनों में सबसे बड़ी बहन,  Indian Council of Medical Research (ICMR) में वैज्ञानिक हैं, दूसरी बहन बंगलुरु में प्रॉफेसर है तो तीसरी बहन शिक्षक हैं। टॉप 10 में आने के सवाल पर सौरभ ने हमें बताया कि ये मेरे लिए खुद चौकाने (Surprising) वाला था, हालाँकि अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा था लेकिन ऐसा विश्वास नहीं था की टॉप 10 में जगह बना पाऊंगा।

श्याम बाबू (Shyam Babu)–   14 साल से पुलिस विभाग में बतौर कॉन्स्टेबल कार्यरत श्याम बाबू  बलिया (Ballia) बैरिया तहसील के इब्राहिमाबाद गांव के निवासी हैं। वो इस वक़्त पुलिस विभाग में बतौर कॉन्स्टेबल प्रयागराज हेडक्वॉर्टर में तैनात हैं। श्याम बाबू ने पीसीएस-2016 में 52वीं रैंक हासिल की है। डिप्टी कलेक्टर के रूप में उनका चयन हुआ है। श्याम बाबू के पिता धर्मनाथ गांव में ही किराना की दुकान चलाते हैं। इनके परिवार में मां किशोरी देवी, पिता धर्मनाथ के अलावा पांच बहनें और एक बड़ा भाई है। पांचों बहनों की शादी हो चुकी है, बड़े भाई उमेश कुमार इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर हैं। श्याम बाबू के मुताबिक, उन्होंने पीसीएस की तैयारी ग्रैजुएशन के बाद 2009-10 से शुरू कर दी थी लेकिन 2013 के बाद इसे लेकर गंभीर हुए।वर्ष 2001 में श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज रानीगंज से हाईस्कूल व 2003 में इंटर पास किया। उसके बाद इन्होंने पीजी कालेज सुदिष्टपुरी में बीए में दाखिला ले लिया। अभी बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास की तभी वर्ष 2005 में यूपी पुलिस में भर्ती हो गये। सिपाही की नौकरी करते हुए ही प्राइवेट से परीक्षा देकर 2008 में बीए फाइनल की डिग्री हासिल की।इस सफलता के बारे में श्याम बाबू ने कई अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि मैंने शुरू में थाने में नौकरी की लेकिन बाद में ऑफिस में आ गया। ऑफिस में आने से इस बात की सहूलियत हो गई कि दिन के वक्त दफ्तर का काम खत्म करता था और रात में पढ़ाई हो जाती थी।

 

पंचानन वर्मा (Panchanan Verma) “जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का, फिर देखना फुजूल है क़द आसमान का”, यह पंक्ति पंचानन पर अक्षरश है, बलिया (Ballia) के सिकंदरपुर के रहने वाले पंचानन वर्मा ने पीसीएस की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है । उनका चयन ट्रेजरी आफिसर के पद पर हुआ है। फ़िलहाल राजकीय इंटर कालेज बांदा में प्रवक्ता के पद पर तैनात पंचानन की शुरुवाती पढाई जूनियर हाईस्कूल सिकंदरपुर से हुई है । शिक्षा ग्रहण करने के बाद गांधी इंटर कालेज सिकंदरपुर से इंटर की परीक्षा पास कर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद 2010 में प्रवक्ता के पद पर चयन हुआ था। पंचानन वर्मा ने 2012 में UGC NET भी क्वालीफाई किया था। पंचानन के पिता राजाराम वर्मा वर्तमान में सिकंदरपुर में जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इनके परिवार में मां, पिता के अलावा दो बहने और एक भाई हैं।  यूपीएससी (Union Public Service Commission)  की परीक्षा में चार  बार असफल होने के बाद भी उन्होंने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है। इसके लिए वह तैयारी जा रखेंगे। पंचानन वर्मा ने  balliakhabar.com से बात करते हुए बताया की मेरा बस एक ही मकसद हैं, कैसे भी करके IAS ऑफिसर बनना चाहता हूं। पंचानन ने अपनी सफलता के पीछे की टैग लाइन के बारे में बात करते हुए कहा कि धैर्य के साथ निरंतर प्रयास ही सफ़लता का मूल मन्त्र है।

सौरभ सिंह (Saurabh Singh)  बलिया ही के एक और सौरभ सिंह ने  भी अपनी लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति व टाइम मैनेजमेंट के दम पर कामयाबी दर कामयाबी हासिल की है। टीटीई से शुरू हुआ उनके कैरियर का सफर प्रीवेंटिव आफिसर व वाणिज्य कर अधिकारी (Commercial Tax Officer) से होते हुए अब एसडीएम (SDM) तक पहुंचा है। . सौरभ सिंह वर्तमान में मऊ जिले में वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। वर्ष 2003 में उनका चयन टीटीई (TTE) के रूप में हो गया। वहां 2008 तक उन्होंने काम किया। उसके बाद एसएससी की परीक्षा पास की और प्रीवेंटिव आफिसर (PREVENTION OFFICE) के पद पर चयन हुआ। वहां भी वर्ष 2010 से 2016 तक काम किया। तभी पीसीएस 2014 में उनका चयन वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में हो गया। शुक्रवार को पीसीएस 2016 के परिणाम में उनका चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। उनकी कामयाबी से गांव में जश्न है।

राहुल कुमार( Rahul Kumar)  बलिया के रामपुर महावल निवासी राहुल का भी असिस्टेंट कमिश्नर पर चयन हुआ। इनकी इस सफलता से क्षेत्रीय लोगों में खुशी व्याप्त है। balliakhabar.com ने राहुल कुमार से भी संपर्क करने की कोशिश कि लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।  बलिया ख़बर की टीम इन सभी परीक्षार्थियों को ज़िले का नाम रोशन करने के लिए मुबारकबाद पेश करती है !

बलिया ख़बर

Recent Posts

20 hours ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

3 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में अटल जयंती व क्रिसमस उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…

1 month ago

बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…

2 months ago