Categories: बलिया

बलिया में नेताजी मुलायम सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में हुआ कवि सम्मेलन और मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन

बलिया के गंगा बहुउद्देशीय सभागार में विराट कवि सम्मेलन और मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता जी मुलायम सिंह यादव की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रख्यात कवियों ने काव्य पाठ कर समां बांध दिया।

देश के जाने-माने कवियों और शायरों को सुनने के लिए आए लोगों से विशाल सभागार खचाखच भरा था। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बलिया की इस धरती से मेरा करीबी रिश्ता है। बलिया मेरा ननिहाल है। उन्होंने अपनी बात काव्यात्मक ढंग से कहते हुए कहा कि ”यहां के फूल में जो ताजगी है, रौनक है, किसी चमन के मुकद्दर में आ नहीं सकती, ये सरजमीं है बहादुर वतनपरस्तों की, यहां की खाक को हर खाक पा नहीं सकती।

इस दौरान कवियत्री शबीना अदीब ने ” जाने क्यों उसके बंदे अलग हो गये, ईश्वर भी वही है, खुदा भी वही” और “खामोश लब हैं, झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फत नई-नई है” सुनाया और लोगों का दिल जीत लिया। वहीं, कवि अज्म शाकिरी ने” मैं उदासी के मौसम में भी, अपने दिल के खयाबान से, गांव की तितलियों के लिए, फूल चुन-चुन के लाता रहा” एवं “रातभर सो में भींगकर, चांद को ऐसी सर्दी लगी, सारा दिन धूप में बैठकर,अपने कपड़े सुखाता रहा” आदि पर दर्शकों की खूब तालियां बजीं।

कवि शम्भू शिखर और कवियत्री सरिता शर्मा की “इस शाम को रंगीन बना लें इतना कि कोई कोना न बचे रौंग के स्याही से” प्रस्तुति पर खूब तालियां बजीं। कवि नीलोत्पल मृणाल ने “मुट्ठी भर लें के हम जमीन, चल देंगे एक दिन आसमान में” पर खूब तालियां बजीं।

इसके साथ ही देर रात तक चले कार्यक्रम में अन्य कवियों ने अपने काव्य पाठ से सभागार में मौजूद दर्शकों को विभिन्न रसों से सराबोर कर दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, विधायक मोहम्मद जिआऊदीन रिजवी सहित विशिष्ट अतिथियों, कवि, कवियित्रियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

Rashi Srivastav

Recent Posts

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

55 minutes ago

24 hours ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

3 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में अटल जयंती व क्रिसमस उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…

1 month ago