बलिया रेल लाइन का निर्माण कार्य दूसरे चरण में पहुंच चुका है। प्राथमिक सर्वे रिपोर्ट स्वीकार होने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनने के बाद आगे का कार्य शुरु होगा। यह कहना है कि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का।
उन्होंने रेल लाइन का काम जल्द पूरा होने का दावा करते हुए जानकारी दी कि लाइन निर्माण का कार्य जारी है, रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीके त्रिपाठी ने अधीनस्थों को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए हैं। डीपीआर बनने के बाद आगे का काम गति पकड़ेगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बलिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की तरह प्लेटफार्म नंबर दो और तीन को आधुनिक यात्री सुविधाएं से लैस किया जाएगा। साथ ही रेलवे स्टेशन के उत्तर रेलवे की जमीन को साफ-सुंदर कर पार्क बनाया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बलिया छपरा रेल मार्ग पर कई नए कार्य धरातल पर दिखेंगे। उन्होंने बलिया से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस का नाम मंगल पांडेय के नाम पर करने का सुझाव दिया गया है साथ ही ट्रेन को सप्ताहिक के बदले दैनिक करने की मांग रखी, जो कि रेलवे बोर्ड के द्वारा स्वीकार कर ली है।
सांसद ने कहा कि जयप्रकाश नगर से बलिया होते हुए वाराणसी तक रोडवेज बस की मांग की जा रही है। इसको लेकर मैं मंत्री से बात करूंगा और जल्द ही जयप्रकाश नगर से वाराणसी के लिए रोडवेज बस का संचालन किया जा सकेगा।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…